बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को साल 2021 में ड्रग्स केस में अरेस्ट किया गया था। उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अफसर समीर वानखेड़े ने अरेस्ट किया था। उस समय वानखेड़े इस हाई प्रोफाइल केस को लेकर काफी चर्चा में थे। ऐसे में वानखेड़े ने एक बार फिर से इस केस को लेकर और आर्यन खान की गिरफ्तारी से शाहरुख खान संग चैट लीक पर बात की है। समीर का मानना है कि उनको नहीं लगता है कि उन्होंने किसी बच्चे को अरेस्ट किया था। साथ ही ये भी कहा कि उन्हें इस पर कोई पछतावा भी नहीं है। चलिए बताते हैं उन्होंने इस केस को लेकर क्या कुछ कहा है।

ड्रग्स केस में आर्यन खान को करीब 25 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। बाद में उन्हें बेल मिल गई थी। इसके बाद शाहरुख खान के बेटे को सारे आरोपों से बरी कर दिया गया था। उस समय तमाम चर्चाओं के बीच समीर वानखेड़े और शाहरुख खान की चैट भी लीक हुई थी। ऐसे में अब एनसीबी अफसर ने माना कि उन्होंने कोई चैट लीक नहीं की थी। दरअसल, समीर ने एक बार फिर से इस केस को लेकर NEWJ से बात की है। इस बातचीत में उनसे पूछा गया था कि क्या उनको शाहरुख खान के बेटे को अरेस्ट करने के लिए टारगेट किया गया था? इस पर समीर ने कहा कि वो नहीं कहेंगे कि उनको टारगेट किया गया। उन्होंने खुद को भाग्यशाली बताया कि मिडिल क्लास लोगों से उन्हें भरपूर प्यार मिला। वानखेड़े कहते हैं कि चाहे कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो लेकिन सभी के लिए नियम समान होने चाहिए।

समीर वानखेड़े कहते हैं कि उनक कोई पछतावा नहीं है और अगर उनको दोबारा मौका मिलता है तो वो फिर से यही करेंगे। इसके साथ ही वो शाहरुख खान संग चैट लीक्स को लेकर कहते हैं कि वो इसके बारे में बात नहीं कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने कोर्ट में एक एफिडेविट दिया है जिस वजह से वो केस के बारे में बात नहीं कर सकते हैं। लेकिन, इस दौरान वानखेड़े ने जरूर साफ किया कि उन्होंने चैट को लीक नहीं की थी। उन्होंने कहा कि वो इतने कमजोर नहीं हैं कि चैट्स लीक करेंगे। इस बातचीत में उनसे पूछा गया कि चैट्स को इस वजह से लीक किया गया था ताकि शाहरुख और आर्यन को पीड़ित साबित किया जा सके? इस पर उन्होंने कहा कि जिसने ये सब किया उनसे यही कहेंगे कि वो और कोशिश कर लें।

मुझे नहीं लगता है कि मैंने बच्चे को अरेस्ट किया था- वानखेड़े

इसके साथ ही समीर वानखेड़े से इसी बातचीत में पूछा गया था कि क्या उनकी टीम ने आर्यन खान को परेशान किया था जबकि मीडिया ने शाहरुख के बेटे को एक बच्चे की तरह दिखाया था। इस पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि उनको नहीं लगता है कि उन्होंने किसी बच्चे को अरेस्ट किया था। समीर वानखेड़े ने कहा कि 23 साल की उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए जान दे दी थी तो आर्यन को बच्चा नहीं कहा जाएगा।

इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप ये भी पढ़ सकते हैं कि ‘जवान’ में एक्टर का डायलॉग ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ काफी वायरल हुआ था। इसे समीर वानखेड़े से जोड़ा गया था, जिसके बाद उन्होंने इस पर रिएक्शन भी दिया था।