शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। लोग इसके बहुत तारीफ कर रहे हैं। न केवल शाहरुख खान की एक्टिंग बल्कि फिल्म के गाने और डायलॉग की भी जमकर तारीफ हो रही है। किंग खान ने ‘जवान’ में एक डायलॉग बोला है, जिसका जिक्र करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पर निशाना साधा है।

अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो आम आदमी पार्टी के X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है। जिसमें वह लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने ‘जवान’ देखी है। केजरीवाल कह रहे हैं, “आप लोगों ने ‘जवान’ फिल्म देखी? मैंने सुना है बहुत अच्छी है। उसमें शाहरुख खान एक चीज कहते हैं कि अगली बार जब कोई जाति धर्म के नाम पर वोट मांगने आए तो उससे पूछना कि मेरे बच्चों को अच्छी शिक्षा दोगे, हमें अच्छा इलाज दोगे?”

केजरीवाल ने आगे कहा,”आज 75 साल के बाद भी AAP इकलौती पार्टी है जो ठोक बजाकर कहती है कि हमें VOTE दो क्योंकि हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे। इस नए शानदार स्कूल के साथ अब दिल्ली में शुरू हुई शिक्षा क्रांति पंजाब में भी शुरू हो गई है। पूरे अमृतसर में ऐसा प्राइवेट स्कूल भी नहीं है। भगवंत मान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में भी जो वादा किया था वो पूरा करना शुरू कर दिया है।”

यूजर्स की प्रतिक्रिया

अरविंद केजरीवाल के वीडियो पर लोग उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं। स्वदेशी लड़का नाम के यूजर ने लिखा,”क्यों भाई, जब कश्मीर फाइल्स की बात थी तब प्रमोशन और जब ‘जवान’ आई तब क्या कर रहे हो ये लाल? बहुत हंसी उड़ा रहे थे राज्यसभा में, अब क्या हुआ?” द हिंदू सेना ने लिखा,”यह आदमी एक नंबर की घटिया राजनीति करता है, दिल्ली की जनता इसके चक्कर में बिलकुल भी न पड़े, यह आदमी की जिहादी का साथ देने वाला आदमी है।”

शाहरुख खान की ‘जवाब’ है जबरदस्त

शाहरुख खान की ये फिल्म 368.38 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। बात अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो ‘जवान’ ने 621 करोड़ कमा लिए हैं। फिल्म ने ओपनिंग ही बेहतरीन की थी। पहले दिन Jawan ने 75 करोड़ के साथ खाता खोला था। जिसके बाद ये पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। दूसरे नंबर पर ‘पठान’ है और तीसरे नंबर पर सनी देओल की ‘गदर 2’ है।