बॉलीवुड एक्ट्रेस अरुणा ईरानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने 6 दशक के करियर में करीब 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है और वह आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। अरुणा ईरानी अपनी एक्टिंग के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही थीं।

एक समय पर अरुणा ईरानी की महमूद संग अफेयर की खबरों ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी। वहीं अब सालों बाद इन अफवाहों पर अरुणा ईरानी ने चुप्पी तोड़ी है और नाराजगी भी जताई है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह महमूद को अपना गुरु मानती थीं।

महमूद संग अफेयर की खबरों पर अरुणा ईरानी ने तोड़ी चुप्पी

अरुणा ईरानी ने हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में कहा कि “मैंने और महमूद ने साथ में कई सारी फिल्में की थी। उन्होंने मुझे कॉमेडी करना सिखाया है। मैं उनको अपना गुरु मानती थी। जब कारवां’ और ‘बॉम्बे टू गोवा’ रिलीज हुई तो ये अफवाह फैल गई कि मैंने और महमूद ने चोरी-छिपके शादी कर ली है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था। इस गलतफहमी की वजह से मुझे कई सालों तक किसी ने काम नहीं दिया। लेकिन मेरी गलती ये थी कि मैंने उस वक्त किसी को सफाई नहीं दी, बल्कि हमें मीडिया को बुलाकर ये बात क्लियर करनी चाहिए थी।”

एक दिन महमूद मेरे पास आए

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि  “इस खबर के फैलने के बाद मैंने और महमूद ने फिर कभी साथ में काम नहीं किया।  एक दिन महमूद मेरे पास आए और कहा कि इन अफवाहों की वजह से मेरी पत्नी के साथ रोज लड़ाई हो रही है। हम अब साथ काम ना ही करें तो बेहतर होगा। उनकी बीवी ने महमूद को मेरे साथ काम करने से मना कर दिया था।”

मैं उनकी करीबी दोस्त थी

आपको बता दें कि अरुणा ईरानी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि “महमूद अच्छे आदमी थे। मैंने गलतियां की लेकिन अभी सब अतीत की बात है। शायद वो मेरे लायक नहीं थे या मैं उनके लायक नहीं थी कौन जाने? हां मेरी और उनकी दोस्ती थी। वास्तव में मैं उनकी काफी करीबी दोस्त थी। आप इसे मोह या दोस्ती कुछ भी कह सकते हैं लेकिन हमारी कभी शादी नहीं हुई थी ना ही हम प्यार में थे। लोगों ने हमारे रिश्ते को गलत समझा और शायद सोचने लगे कि हम शादीशुदा हैं।”