मुन्ना भाई फ्रैंचाइज़ी पिछले 25 साल की सबसे बेहतरीन हिंदी फिल्मों में से एक रही है। इन फिल्मों की दिल छू लेने वाले कहानी और सामाजिक संदेशों के साथ-साथ संजय दत्त और अरशद वारसी के बीच की दोस्ती दर्शकों को बहुत पसंद आई।
SCREEN से एक खास बातचीत में अरशद वारसी ने मुन्ना भाई सीरीज में सुपरस्टार संजय दत्त के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “संजू कमाल के हैं, उनका टैलेंट अलग ही लेवल का है। उनके साथ समय बिताना बहुत मजेदार था। मैं स्क्रिप्ट याद रखने में कमजोर हूँ, लेकिन उनके लिए मुझे पूरी कहानी याद रखनी पड़ती थी ताकि उन्हें याद दिला सकूँ। हर दिन वे पूछते थे ‘भाई आज क्या कर रहे हैं?’ और मैं उन्हें बताता कि आज यह सीन करेंगे, कल यह सीन किया था, इसके पहले और बाद के सीन ऐसे हैं। और वे कहते थे ‘क्या यार’। लेकिन यह अनुभव शानदार था और स्क्रीन पर जो हुआ वह जादू जैसा था।”
अरशद ने लगभग दो दशकों से पूछे जा रहे सवाल का भी जवाब दिया, क्या मुन्ना भाई 3 बन रहा है? उन्होंने कहा, “देखो, पहले यह नहीं बन रहा था, लेकिन अब राजू (राजकुमार हिरानी) इस पर काम कर रहे हैं। वे सच में मेहनत कर रहे हैं, और लगता है कि अब यह बनना चाहिए।”
‘थामा’ और ‘स्त्री 2’ के संगीतकार सचिन सांघवी को पुलिस पर यौन उत्पीड़न के आरोप, पुलिस ने पकड़ा
दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल मुंबई में SCREEN के लॉन्च के दौरान, निर्देशक राजकुमार हिरानी ने भी पुष्टि की थी कि वे तीसरे भाग पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगला भाग पिछले फिल्मों से बेहतर होना चाहिए। लेकिन अब मेरे पास एक खास आइडिया है। सिनेमा के 100 साल में सब कुछ कह दिया गया है। लेकिन हाँ, मैं उस आइडिया पर काम कर रहा हूँ।”
अरशद वारसी को आखिरी बार फिल्म *भगवत चैप्टर वन: राक्षस* में देखा गया था, जिसमें उनके साथ जितेंद्र कुमार ने भी काम किया।
