Arrest Warrant Issue Against Sonu Sood: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को लेकर खबर आई थी कि उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी हुआ है, उनपर 10 लाख की धोखाधड़ी का आरोप है। उनके खिलाफ लुधियाना के राजेश खन्ना नाम के एक वकील ने मामला दर्ज किया था, जिसमें ‘फतेह’ एक्टर पर मोहित शुक्ला नाम के एक शख्स पर से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। अब इस पूरे मामले में सोनू सूद का रिएक्शन सामने आया है।
इस खबर के सामने आने के बाद एक्टर ने X पर एक लिखा है, “हमें ये स्पष्ट करना जरूरी है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रही खबरें बेहद सनसनीखेज हैं। सीधे शब्दों में कहें तो न्यायालय ने हमें एक तीसरे पक्ष से संबंधित मामले में गवाह के रूप में बुलाया था, जिससे हमारा कोई संबंध नहीं है। हमारे वकीलों ने जवाब दे दिया है। 10 फरवरी 2025 को हम एक बयान देंगे, जिसमें हम यह स्पष्ट करेंगे कि हम इस मामले में शामिल नहीं हैं। हम न तो ब्रांड एंबेसडर हैं और न ही किसी और तरीके से जुड़े हुए हैं। यह सब सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए किया जा रहा है। यह दुख की बात है कि सेलिब्रिटी को सॉफ्ट टारगेट बना दिया जाता है। हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।”
वकील ने सोनू सूद पर लगाया ये आरोप
बता दें कि कोर्ट में 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सोनू सूद को गवाही देने के लिए बार-बार समन भेजे गए थे, लेकिन वह एक बार भी नहीं पहुंचे और अब इसी को लेकर उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है। वकील ने एक्टर पर आरोप लगाया कि शुक्ला ने उन्हें नकली रिजिका सिक्के में निवेश करने का लालच दिया था और अभिनेता को इस मामले में गवाही देनी थी।
अब लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने एक्टर के खिलाफ वारंट जारी किया है। यह वारंट मुंबई के अंधेरी पश्चिम में ओशिवारा पुलिस स्टेशन को भेजा गया है, जिसमें उन्हें अभिनेता को गिरफ्तार करने और अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है। कोर्ट के आदेश में साफ लिखा है कि सोनू सूद को समन या वारंट भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसे नजर अंदाज किया और अदालत में पेश नहीं हुए। इसलिए आपको आदेश दिया जाता है कि आप सोनू सूद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करें।
बता दें कि अदालत ने पुलिस को ये भी निर्देश दिया है कि वो 10 फरवरी, 2025 तक इस वारंट को लागू करने की पुष्टि के साथ उसे वापस करें या फिर स्पष्ट कारण बताइए कि इसे लागू क्यों नहीं किया गया है। इसके बाद मामले की अगली सुनवाई भी 10 फरवरी को ही होगी। हालांकि, इस मामले में अभी तक अभिनेता या उनकी टीम की तरफ से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है।
सोनू सूद ने डोनेट की थी एम्बुलेंस
एक्टर ने दो दिन पहले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की और इसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की। दरअसल, एक्टर ने ‘फतेह’ की सफलता को चिह्नित करने के लिए राज्य के जरूरतमंद जिलों को चार एम्बुलेंस डोनेट की।