अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी पर नगरोटा में आतंकियों के एनकाउंटर पर डिबेट थी। डिबेट में भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया, गौरव आर्या और पाकिस्तान के पैनलिस्ट कमर चीमा शामिल थे। डिबेट के बीच में रिपब्लिक टीवी ने दिखाया कि पीओके में भारत ने बड़ी कार्रवाई की है। गौरव आर्या ने बताया कि पीओके में पिन प्वाइंट स्टाइक हुई है।
इसके बाद जब गौरव भाटिया बोल रहे थे तो कमर चीमा उन्हें बार-बार टोक रहे थे। इस पर गौरव भाटिया कमर चीमा को बोले,’ देखिए आग लगी है,10 रुपए दूं क्या ? आग लगी है अर्नब, देखा आपने क्या ? चीमा का बनेगा कीमा। अर्नब इनको शांत करा लीजिए, कहां से गीदड़ लेकर आते हो। आप इनकी सीट चेक करिए, पतलून गीली है इनकी आज। आपको मालूम है इमरान खान थरथर कांप रहे हैं, बाजवा के गले लगकर रो रहे हैं। अरे इमरान खान रो रहे हैं मुझे मोदीजी से बचा लो, मैं गीदड़ हूं मुझसे गलती हो गई।’
गौरव भाटिया यहीं नहीं रुके और बोले,’चीमा मैं तुम्हें बताऊं इतना बारूद भर देंगे तुम्हारे अंदर, सांस भी लोगे तो बारूद ही निकलेगा कीमा। ये सारे लोगों को इकट्ठा कर दो, 10 गीदड़ मिल जाएंगे तो भी हमारा क्या बिगाड़ लेंगे। हमारी सेना ने जिस तरह से आतंकवादियों को ढ़ेर किया है यह दिखाता है कि ये वो भारत है जैसा आपने कहा , केवल पीओके नहीं लेंगे पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे और तिरंगा लाहौर पर भी फहरा देंगे, इस्लामाबाद में भी फहरा देंगे। अपनी हैसियत के हिसाब से बात किया करो,समझे। तुम लोग भारतीय चैनल पर आते हो नाम है रिपब्लिक भारत। हम आपको बताना चाहते हैं अपना ईमान बेचकर आते हो, चंदा इकट्ठा कर देंगे ना सारे भारतीय तो पाकिस्तान की इकोनॉमी से ज्यादा है।’
गौरव भाटिया आगे बोले,’ये जो बच्चे पैदा होते हैं पाकिस्तान में, ये आतंकवादी होते हैं। हमारी सरकार और सेना ने अब ठान लिया है कि इनकी मां कौन है ,मां है पाकिस्तान। बच्चों को खत्म करने के बजाय मां पाकिस्तान को ही खत्म कर दो।’ अरे पढ़ाई-लिखाई करते नहीं हो आतंकियों। आज एक मजबूत प्रधानमंत्री है जो कह सकता है जाओ पाकिस्तान को खत्म कर दो।’