शनिवार को मुंबई में ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के सेट की छत गिर गई, जिससे एक्टर अर्जुन कपूर, निर्देशक मुदस्सर अजीज और निर्माता जैकी भगनानी सहित कई लोग घायल हो गए हैं। अब, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने एक बयान जारी किया और कहा कि कोई बड़ी घटना की सूचना नहीं है, साथ ही फिल्म इंडस्ट्री को लेकर चिंता जताई है।

Saif Ali Khan Attack Case LIVE

एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने अपने बयान में कहा, “कोई बड़ी चोट नहीं आई है, कुछ भी हो सकता था, लेकिन शुक्र है किसी को कुछ ज्यादा नहीं लगी। जहां शूटिंग हो रही थी, वहां पे शूटिंग बैन करा दी गई है। सही मेनटेनेंस न होने के कारण स्टूडियो में छत गिर गई।” बीएन तिवारी ने कहा कि वहां कुछ भी हो सकता था, लेकिन भगवान का शुक्र है, कुछ भी बड़ा नहीं हुआ।

उन्होंने आगे कहा, “इंडस्ट्री के वर्कर्स की हेल्थ के संबंध में दिल्ली में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। हमने फिल्म सिटी को भी लिखा है कि नींव इतनी पुरानी है कि किसी भी दिन गिर सकती है। इसके लिए एक स्ट्रक्चरल ऑडिट किए जाने की जरूरत है। दुर्घटना की स्थिति में फायर सेफटी के लिए कोई एग्जिट गेट नहीं है। पूरी फिल्म इंडस्ट्री भगवान के भरोसे चल रही है, पर भगवान भी कब तक ही देखेंगे।”

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं लेकिन कम ही रिपोर्ट की जाती हैं। उन्होंने कहा, “मुआवजा देकर उसको दबा दिया जाता है। बहुत सी बातें तो हम तक पहुंचती भी नहीं, काम खोने के डर के चलते।”

उन्होंने कहा कि स्टूडियो के रखरखाव की जिम्मेदारी आर्ट डायरेक्टर और स्टूडियो मालिक की है। “वे सिर्फ स्टूडियो बनाते हैं और उसका रखरखाव किए बिना बुकिंग लेते रहते हैं। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है, तो फिल्म की शूटिंग मुंबई से बाहर की जाएगी।

बता दें कि अर्जुन कपूर, जैकी भगनानी या अन्य किसी एक्टर और प्रोड्यूसर की तरफ से इस मामले में कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। इस फिल्म में अर्जुन के साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह अहम किरदार में हैं।