कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा अपने फेमस शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीन सीजन हिट होने के बाद अब इसका चौथा सीजन लेकर लौट आए हैं। सोशल मीडिया पर इस सीजन के पहले एपिसोड के काफी वीडियो देखने को मिले, जिसमें उनकी मेहमान ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा बनी। दोनों ने सेट पर बहुत सारी मस्ती की और सवाल-जवाब किए। इस सीजन में भी उनके साथ अर्चना पूरन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, कृष्णा और कीकू शारदा समेत कई लोग नजर आए।

शो में अक्सर देखने को मिलता है कि कपिल शर्मा अक्सर अर्चना के साथ मस्ती करते हुए उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आते हैं। ऐसे में कुछ लोग इसे सच मान कर आहत हो जाते हैं और कई बार अभिनेत्री से सवाल करते हैं कि वह आखिर हर हफ्ते अपनी आधी उम्र के कॉमेडियनों को नेशनल टेलीविजन पर अपनी खिंचाई करने की इजाजत क्यों देती हैं? अब अर्चना पूरन सिंह ने इसका जवाब दिया है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

यह भी पढ़ें: ‘कॉल-मैसेज का जवाब कैसे नहीं दे सकते’, कुमार मंगत पाठक का खुलासा, अक्षय खन्ना ने ‘धुरंधर’ की रिलीज से एक दिन पहले छोड़ दी थी ‘दृश्यम 3’

अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के चौथे सीजन के प्रमोशन इवेंट के लिए आयोजित एक कॉलेज फेस्टिवल में इसका जवाब दे दिया। बात करते-करते अर्चना ने यह भी बताया कि उन्हें सीधे कान से कम सुनाई देता है और इसके लिए उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया।

क्या बोलीं अर्चना पूरन सिंह

दरअसल, इवेंट में किकू शारदा ने बताया कि उनकी मां अक्सर उन्हें फोन करके पूछती थीं कि उन्होंने शो में अर्चना जैसी दिग्गज कलाकार का अपमान क्यों किया। इसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने कहा, “सोशल मीडिया पर भी बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं शो में ये अपमान क्यों बर्दाश्त करती हूं। पहली बात तो ये कि ये अपमान है ही नहीं, इसे रोस्टिंग कहते हैं। रोस्टिंग में दो लोग अपनी मर्जी से हिस्सा लेते हैं।

हमारी पूरी टीम एक-दूसरे का सम्मान करती है। मैं जानती हूं कि वे मेरे साथ कभी दुर्व्यवहार नहीं कर सकते। मैं कपिल, सुनील, कृष्णा और किकू को इतना प्यार करती हूं कि वे जो कुछ भी कहें, मुझे कभी बुरा नहीं लगता। वे ये सब बातें बहुत प्यार से कहते हैं।”

कृष्णा ने दिया ऐसा रिएक्शन

अर्चना सिंह की बात के दौरान कृष्णा ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि प्यार तो है, लेकिन मैं आपको बता दूं, अर्चना जी मोटी फीस लेती हैं। फिर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए अर्चना ने बताया कि उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू की हंसी पर रोक लगाने का मन करता है।

अर्चना ने कहा, “सिद्धू को हंसी के बटन पर रोक लगाने की जरूरत है, वो इतना जोर से हंसते हैं। सबको लगता है कि मैं जोर से हंसती हूं, लेकिन वो मुझसे भी ज्यादा जोर से हंसते हैं। उनकी हंसी की वजह से अब मेरे सीधे कान से थोड़ा कम सुनाई देने लगा है, वो जोक्स खत्म होने के बाद भी हंसते रहते हैं।”

यह भी पढ़ें: साजिद खान का हुआ एक्सीडेंट, करानी पड़ी सर्जरी, बहन फराह खान ने दिया हेल्थ अपडेट