केरल की महिलाओं पर बनी फिल्म ‘The Kerala Story’ आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म में दिखाया गया है केरल में हिंदू महिलाओं को लव जिहाद में फंसाकर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल कर लिया जाता है। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद चल रहा है। इसी बीच सिंगर, कंपोजर एआर रहमान ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

ए.आर.रहमान ने जो वीडियो शेयर किया है वह कथित रूप से मस्जिद के अंदर का बताया जा रहा है। वीडियो में मस्जिद के अंदर हिंदू जोड़े की शादी हो रही है। इसे साझा करते हुए रहमान ने कैप्शन में लिखा,”ब्रावो ?? मानवता के लिए प्यार बिना शर्त और उपचारात्मक होना चाहिए।”

रहमान के ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ए.आर.रहमान ने इस बात पर गौर किया जो बहुत ही खुशी की बात है। अनिल प्रभाकर नाम के यूजर ने लिखा,”धन्यवाद ए आर, कुछ लोग अपने स्वयं के प्रचार से केरल की छवि खराब कर रहे हैं। लोग एक बार केरल गए तो उन्हें पता चलेगा कि हम वास्तव में कैसे हैं।” प्रीति परब ने लिखा,”दुनिया को मानवता और उदारता के ऐसे और उदाहरणों की जरूरत है।”

आपको बता दें कि फिल्म को लेकर जमकर विरोध हो रहा था, इसे बैन करने की मांग भी की जा रही थी। ऐसे में सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म से 10 सीन को हटाने के बाद ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज कर दिया गया।

इसके अलावा फिल्म के टीजर में दिखाया गया था कि 32 हजार लड़कियों को गायब कर उन्हें आतंकवादी संगठन में शामिल किया गया था। लेकिन अब कोर्ट की सुनवाई के बाद मेकर्स ने कहा कि इस आंकड़े वाले पार्ट को एडिट कर दिया जाएगा।

‘द केरल स्टोरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन लगभग 4 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। सोशल मीडिया पर फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म की कहानी को रोंगटे खड़े कर देने वाला बताया जा रहा है। इसके अलावा अदा शर्मा की एक्टिंग की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।