Anwar Sagar Dies at 70: जाने माने गीतकार अनवर सागर ने बुधवार को मुंबई में अंतिम सांस ली और दुनिया से विदा ली। 70 साल की उम्र में गीतकार का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाते वक्त दोपहर में अनवर सागर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

अनवर सागर अब नहीं रहे इस बात की जानकारी देते हुए ‘इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटिड’ की तरफ से एक ट्वीट आया जिसमें लिखा गया था- ‘गीतकार अनवर सागर और IPRS मेंबर अनवर सागर अब इस दुनिया में नहीं रहे। अनवर इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं। मशहूर गाना ‘वादा रहा सनम’ गाना उन्होंने लिखा था। इसके अलावा उन्होंने आइकॉनिक फिल्म विजयपथ औऱ याराना के लिए भी गाने लिखे थे। उनके परिवार को ईश्वर शक्ति दे ऐसी प्रार्थना करते हैं।’ बोर्ड के सदस्य सैयद अहमद ने कहा कि अनवर हृदय से संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।

अनवर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में गाने लिखे। अनवर ने इंडस्ट्री में नदीम श्रवण, राजेश रोशन, जतिन ललित और अनु मलिक जैसे बड़े-बड़े म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ काम किया। 80 औऱ 90 के दशक में उनके गाने एक के बाद एक हिट रहे थे।

वादा रहा सनम गाने के अलावा उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म खिलाड़ी (Khiladi) औऱ सपने साजन के फिल्म में गाना ‘ये दुआ है मेरी रब से’ गाने लिखे। उन्होंने दिव्या भारती की साल 1992 में आई फिल्म ‘दिल का क्या कसूर’ का टाइटल सॉन्ग भी लिखा था। अजय देवगन की फिल्म विजयपथ (1994) और डेविड धवन की ऋषि कपूर, माधुरी दीक्षित औऱ राज बब्बर स्टारर फिल्म याराना में उन्होंने गाने लिखे थे।

बतादें, अभी बीते कुछ वक्त में एक के बाद एक इंडस्ट्री के कई जाने माने चेहरे दुनिया से विदा ले चुके हैं। दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर, एक्टर इरफान खान का अप्रैल के महीने में निधन हो गया था। दोनों कलाकार कैंसर के मरीज थे।