टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के साथ टीआरपी के चार्ट पर धूम मचाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली देश की सबसे पसंदीदा बहू हैं। हर दिन रुपाली से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो जाती हैं। इसी बीच रुपाली गांगुली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर दी है। उन्होंने आज भाजपा जॉइन कर ली।
हालांकि वे लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेंगी या नहीं, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने भाजपा जॉइन करके चर्चाओं का बाजार जरूर गरम कर दिया है। रुपाली ने आज दिल्ली भाजपा मुख्यालय में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और अनिल बलूनी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई है।
पीएम मोदी से एक्ट्रेस का खास कनेक्शन
रुपाली गांगुली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि अनुपमा के किरदार के लिए काम करते वक्त उन्होंने पीएम मोदी की मदद ली थी। उन्हें पीएम मोदी की गुजराती भाषा से अनुपमा का लहजा सीखा था। सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं बल्कि उन्होंने गुजराती एक्सेंट सीखने के लिए उनके पड़ोसी की भी मदद ली थी।
बता दें कि रुपाली पीएम मोदी की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। वह बीते दिनों एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए पीएम से मुलाकात के बारे में बताया था।
कौन हैं रुपाली गांगुली
बता दें कि रुपाली गांगुली ने महज 7 साल की उम्र में 1985 में अपने पिता अनिल गांगुली की फिल्म ‘साहेब’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2000 में टेलीविजन डेब्यू किया था। वह सबसे पहले ‘सुकन्या’ धारावाहिक में दिखी थीं।
इसके बाद वह ‘संजीवनी’, ‘भाभी’, ‘कहानी घर-घर’ की और ‘अदालत’ जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आईं। ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन में रुपाली गांगुली नजर आई थीं। इसके बाद भी रुपाली ने कई सीरीयल्स किए, लेकिन ‘अनुपमा’ से उन्हें एक अलग ही पहचान मिली है। ये शो साल 2020 से ही लगातार टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है। इस शो के लिए रुपाली गांगुली को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है।