Anupam Kher: पीएम केयर फंड को लेकर कई बार सवाल उठाए गए। इस बीच पीएम मोदी ने बुधवार को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए 3,100 करोड़ रूपये आवंटित करने का निर्णय लिया है। ऐसे में बॉलीवुड के एक्टर अनुपम खेर ने एक ट्वीट किया और उन लोगों को करारा जवाब दिया जो पीएम केयर फंड को शक की निगाहों से देख रहे थे। अनुपम खेर ने एक पोस्ट कर लिखा- ‘एक जोरदार तमाचा उन सभी दुखी आत्माओं के चेहरों पर जिनको इस फंड में भी कोई साजिश नजर आ रही थी। अब इस थप्पड़ की गूंज सबको सुनाई देगी। जरूर सुनाई देगी।’

अनुपम खेर के इस ट्वीट के बाद से लोगों ने इस पर रिएक्शन देना शुरू किया। एक यूजर ने लिखा- ‘जब मोदी जी ने मजदूरों के लिए 3100 करोड़ दे दिये, तो गरीब मजदूर पैदल क्यों चल रहे हैं? 16 गरीब मजदूर ट्रेन से कटकर मर गए उस पर एक शब्द नहीं बोला मोदी के चमचे।’ तो किसी ने लिखा- ‘सर आपको स्कूल वापस जान की जरूरत है, वहीं जाकर पढ़िए कि डेमोक्रेसी कैसे काम करती है।’

एक ने कहा- ‘एक ज़ोरदार तमाचा उन सभी जीहुजूरिये चाटुकारों के चेहरों पर जिनको इतने खर्च के बावजूद भी सड़कों पर चल रहे श्रमिक नजर नहीं रहे कि अगर ये पैसा उन्हें घर पहुंचाने में लगा होता तो उन्हें पैदल चलने की नौबत न आती।अब इस थप्पड़ की गूंज सबको सुनाई देगी। ज़रूर सुनाई देगी।’

एक यूजर ने लिखा- ‘बिलकुल डॉक्टर डैंग, अच्छे से सुनाई दे रही है इस थप्पड़ की गूंज, देश का गरीब और मज़दूर आदमी आपके मालिकों के थप्पड़ खाने के लिए ही तो है। पर याद रखिए जब इन ग़रीबों और मजदूरों का हाथ पलटकर पड़ता है ना तो कुछ नहीं बचता फिर, सर के सारे बाल तक झड़ जाते हैं।’

बता दें, पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने बुधवार को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए 3,100 करोड़ रूपये आवंटित करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार पीएम केयर्स फंड से आवंटित किये गये 3,100 करोड़ रूपये में से करीब 2000 करोड़ रूपये वेंटिलेटर की खरीद और 1000 करोड़ रूपये प्रवासी मजदूरों के लिए निर्धारित किये गये हैं।