कोरोना वायरस के मामले में पहले के मुकाबले थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन दूसरी ओर देश में कोविड-19 के कुल मामले 3 करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में वैक्सीनेशन भी जारी है। हालांकि कई राज्यों में वैक्सीन की कमी के मामले भी सामने आए। कोरोना टीकाकरण को लेकर ही पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने एक बयान में यह कहा था कि दिसंबर माह तक सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लग जाएगी। उनके इस बयान को लेकर अब बॉलीवुड निर्देशक अनुभव सिन्हा ने सवाल किया है।
फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान का जिक्र करते हुए लिखा, “रविशंकर प्रसाद जी ने कहा था कि दिसंबर तक सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लग जाएगी। अब चूंकि वह मंत्री नहीं रहे हैं तो क्या वो बात भी कैंसिल?”
अनुभव सिन्हा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तो वायरल हुआ ही, साथ ही यूजर्स ने भी उनके ट्वीट का खूब जवाब दिया। विशाल सिंह नाम के एक यूजर ने अनुभव सिन्हा के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, “रविशंकर प्रसाद जी ने कहा था ट्विटर बंद करवा दूंगा। अब चूंकि वह मंत्री नहीं रहे तो कहीं ट्विटर ही उन्हें बंद ना कर दे।”
रविशंकर प्रसाद जी ने कहा था कि दिसम्बर तक सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लग जाएगी। अब चूँकि वो मंत्री नहीं रहे तो क्या वो बात भी कैन्सल??
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 11, 2021
शंकर नाम के एक यूजर ने अनुभव सिन्हा के ट्वीट के जवाब में लिखा, “हां वो स्वास्थ्य मंत्री भी नहीं थे, पहले ही कैंसिल थी ये बात।” शमास नाम के एक यूजर ने लिखा, “हमेशा से ही यही योजना रही है कि दूसरे मंत्रालय के बारे में बात करो, जिससे बाद में कोई जवाबदेही न हो, बस प्रचार और खोखले वादे ही रह जाएं।”
रविशंकर प्रसाद के अलावा अनुभव सिन्हा ने टीकाकरण को लेकर एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, “बड़े शहरों में पर्याप्त वैक्सीन नहीं हैं, छोटे शहरों की तो भूल ही जाओ। रोजाना एक करोड़ टीकाकरण का वादा किया गया था, लेकिन 30 लाख भी बहुत मुश्किल से हो रहे हैं। स्कूल और सिनेमा खुल रहे हैं। हम मास्क के लिए भी शिकायत नहीं कर रहे हैं। हिमाचल और जम्मू कश्मीर में पर्यटकों के वजह से भीड़ रही है। अब भगवान ही हमें बचाए।”
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी हाल ही में अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जिसमें उन्होंने कई नए चेहरों को भी कैबिनेट में शामिल किया। हालांकि उन्होंने कुछ दिग्गज नेताओं की कैबिनेट से छुट्टी भी कर दी, जिसमें डॉक्टर हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद और थावरचंद गहलोत शामिल हैं।