कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया सेल के लिए नियुक्त किये गए वॉलंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी में उन्हीं को शामिल किया जाए जो निडर हैं। जो डरने वाले हैं उन्हें पार्टी से बाहर किया जाए। इसके अलावा राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला। राहुल गांधी की इन बातों को लेकर आज तक के ‘हल्ला बोल’ शो में भी चर्चा की गई, जहां भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने जमकर कांग्रेस नेता पर निशाना साधा। वहीं जब अंजना ओम कश्यप ने उनसे सवाल किया तो वह हड़बड़ा गए।

राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए संबित पात्रा ने कहा, “राहुल जी ने कहा कि उन्हें निडर लोगों की आवश्यकता है। मैं तो कहता हूं वह खुद ही डरना बंद कर दें। राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद इन्होंने डर कर ही छोड़ दिया था। आप उसे दोबारा ग्रहण कर लीजिए। डेढ़ साल हो गए, पार्टी में कोई अध्यक्ष ही नहीं है।”

राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए संबित पात्रा ने आगे कहा, “दल में बल नहीं है, इसलिए दल गया है गल। आज उनकी हताशा झलक रही है।” उनकी इन बातों को लेकर अंजना ओम कश्यप बीच में ही टोक पड़ीं और सवाल किया, “आप उन्हें जबरदस्ती अध्यक्ष क्यों बनाना चाहते हैं?”

 


संबित पात्रा ने अंजना ओम कश्यप के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “हम तो उनके लिए अच्छा चाहते हैं। हम चाहते हैं कि उनकी पार्टी में सुख हों। आप भी जानती हैं कि हम क्यों चाहते हैं कि वह अध्यक्ष बनें। राहुल गांधी अकेले रह जाएंगे और उनका हश्र यही होने वाला है कि तीन बच गए हैं और पार्टी अभी बाकी है।”

भाजपा नेता की इन बातों को लेकर न्यूज ऐंकर अंजना ओम कश्यप ने बीच में ही टोक दिया और कहा, “आप ताक लगाए बैठे हैं कि कौन-कौन इधर आ जाए। अगर सिद्धू जी वापस आते हैं तो उनको आप पार्टी में लेंगे क्या?” न्यूज ऐंकर के इस सवाल पर संबित पात्रा हड़बड़ा गए।

भाजपा नेता ने न्यूज ऐंकर के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “कौन आ रहा है, कौन जा रहा है, यह मेरा विषय नहीं है।” अपने बयान में संबित पात्रा ने आगे कहा, “गुलाम नबी आजाद संघ के एजेंट हैं, सचिन पायलट संघ के एजेंट हैं, शशि थरूर जो इतनी अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, वह भी संघ के एजेंट हैं, तो क्यों नहीं निकाल रहे हैं राहुल जी इनको। कभी-कभी समझ नहीं आता कि यह आखिर बोलते क्या हैं?”