बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना गुजरे जमाने के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक रहे हैं। आज वो भले ही दुनिया में नहीं हैं लेकिन, उन्हें उनकी फिल्मों के लिए हमेशा याद किया जाता है। उनकी फिल्में और गाने देखकर पुराने दिन याद आ जाते हैं। राजेश खन्ना अपने अभिनय के साथ गरम तेवर के लिए भी जाने जाते हैं। राजेश खन्ना की कथित गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी की ओर से बताया गया कि एक बार उनका इनकम टैक्स अफसर से झगड़ा हो गया था और अधिकारी ने उनका घर सील कर देने की धमकी तक दे डाली थी। उन पर 45 लाख का कर बकाया रह गया था, जिसे लेकर इनके बीच झगड़ा हुआ था।

दरअसल, अनीता आडवाणी ने ‘मेरी सहेली’ के साथ खास बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने उस खबर को झूठी बताया जो एक्टर के घर को लेकर थी कि इनकम टैक्स अफसर ने उनका घर सील कर दिया था। इतना ही नहीं, कहा जाता था कि वो उस समय अपने ऑफिस में रहते थे। इस अफवाह पर अनीता आडवाणी की ओर से कहा गया कि उन्होंने लोगों को कहते हुए सुना है कि राजेश खन्ना का घर सील हो गया था और वो अपने ऑफिस में सोते थे। इसे एक्ट्रेस ने गलत ठहराया और कहा कि वो कभी भी अपने ऑफिस में नहीं रुके और उनका घर कभी सील नहीं किया गया। हालांकि, अनीता ने इस दौरान इस बात को सही ठहराया कि 1991 में इनकम टैक्स को लेकर कुछ समस्याएं हुई थी।

राजेश खन्ना सीए से पूछते थे एक लाख में कितने जीरो लगाएं

अनीता आडवाणी ने आगे बताया कि वो कभी डॉक्यूमेंट्स नहीं देखते थे और पता नहीं था कि इनकम टैक्स क्या है? जो उनकी टीम उनको देने के लिए कहती थी वो दे देते थे। अगर उनसे एक लाख रुपये देने को कहा जाता था तो वो सीए को कॉल करते थे और पूछते थे कि कितने जीरो लगाएं। अनीता ने दावा किया कि फिर टैक्स बकाया हो गया और उनके साथ ही टीम ने भी ध्यान नहीं दिया। एक्टर को इसके बारे में पता नहीं था। राजेश खन्ना को चार्टर्ड अकाउंटेंसी के बारे में कुछ भी नहीं पता था, उन्हें 45 लाख रुपये देने के लिए कहा गया था।

जब इनकम टैक्स अफसर ने दी राजेश खन्ना को धमकी

अनीता आडवाणी ने ये भी बताया कि इसके बाद राजेश खन्ना की इनकम टैक्स अधिकारी से झड़प हो गई थी। वो उनसे पर्सनली मिलने के लिए गए थे। अनीता की ओर से कहा गया कि इनकम टैक्स अधिकारी ने उन्हें उनका घर सील करने और फिल्म की रिलीज को रोकने की धमकी दी थी। अभिनेत्री ने इस दौरान ये भी क्लीयर किया कि राजेश खन्ना ने 45 लाख रुपये भर दिए थे और उनका घर कभी भी सील नहीं हुआ था। ‘पधारी हमरा अंगना’- यूट्यूब पर छाया अंकुश राजा का भोजपुरी गणेश भजन, बना भक्तों की पहली पसंद