रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल को रिलीज होने में अब कुछ ही समय बाकी है। अब तक इस फिल्म के पोस्टर, टीजर और गानों ने बज बनाया हुआ था। वहीं अब फिल्म का ट्रेलर भी आज यानी 23 नवंबर को रिलीज किया जा चुका है।

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज को दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने फैंस के बीच काफी उत्साह पैदा कर दिया है। ट्रेलर का हर सीन काफी दमदार है। रणबीर कपूर का इंटेंस लुक बेहद इंप्रेसिव है। वहीं बॉबी देओल और अनिल कपूर की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है।

रणबीर की यह फिल्म साल 2023 की बड़ी फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबित एनिमल शाहरुख खान की जवान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। आईए आपको बताते हैं कि आखिर क्या कहते हैं आंकड़े…

पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती हैं फिल्म

‘एनिमल’ की एडवांस बुकिंग संडे को शुरू हो सकती है। इसी बीच Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म पहले ही दिन 50 करोड़ से अधिक की ग्रॉस ओपनिंग करने वाली है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक यूएसए में ‘एनिमल’ की एडवांस बुकिंग 172 लोकेशन पर शुरू हो गई है। अभी तक फिल्म के करीब 1100 टिकट्स बिक भी गए हैं। फिल्म विदेश में करीब 16 लाख का बिजनेस कर चुकी है।

‘एनिमल’ को मिला है ‘ए’ सर्टिफिकेट

बता दें कि एनिमल के डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि सीबीएफसी ने फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। इसके साथ ही फिल्म का रन टाइम भी 3 घंटे 23 मिनट 21 सेकंड है।

कैसा है ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो पिता और बेटे के बीच के रिश्ते को अनोखे तरीके से दिखाया गया है। अनिल कपूर ने रणबीर के पिता, बलबीर सिंह का किरदार निभाया है, और रश्मिका मंदाना को गीतांजलि के रूप में दिखाया गया है, जो रणबीर के किरदार के अपोजिट है। रश्मिका और रणबीर की लव स्टोरी भी काफी इंप्रसिव है। ट्रेलर में बॉबी देओल को भले ही कम स्क्रीन टाइम दिया गया हो लेकर उनके किरदार की खूब तारीफ हो रही है। वह एक दमदार और खतरनाक विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में बैकग्राउंड म्यूजिक, कहानी को और भी मनोरंजक बना रहा है।