टेलीविजन धारावाहिक ’24’ के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी होने के बाद अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि यह भावनात्मक और अद्भुत यात्रा रही। अनिल ने ट्विटर पर लिखा, “शूटिंग पूरी हुई। विश्वास नहीं हो रहा कि कैसे ’24’ के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी हुई। यह यादगार, भावनात्मक और अद्भुत यात्रा है।”

’24’लोकप्रिय अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक ’24’ का भारतीय रूपांतर है। इसके साथ अनिल कपूर छोटे पर्दे पर जय सिंह राठौड़ के रूप में वापसी कर रहे हैं। इसमें साक्षी तंवर, सुरवीन चावला, आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया, नील भूपलम, सपना पब्बी, सिकंदर खेर और सुधांशु पांडे जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

बता दें कि अनिल कपूर हाल ही में अपने बेटे हर्षवर्धन के मिर्जिया के जरिए डेब्यू  के बारे में बात करते हुए भी इमोश्नल हो गए थे। फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के दौरान बात करते हुए अनिल कपूर की आंखों में लगभग आंसू आ गए। उन्होंने बताया कि किस तरह कपूर परिवार ने बॉलीवुड में अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि कपूर परिवार बहुत कड़े परिश्रम के बाद आज इस स्थिति पर है वह भी बिना किसी भी विवाद या करप्शन के आरोप के। उन्होंने कहा- जिंदगी ने मेरे लिए चक्र पूरा कर लिया है। मेरे पिता ने कई साल पहले इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने उतार चढ़ाव दोनों देखे। मेरे लिए आज बहुत खुशी का मौका है। मेरे लिए गर्व की बात है कि जल्द ही मेरा बेटा अपनी पहली फिल्म में डेब्यू कर रहा होगा। मैं उसके बारे में कह सकता हूं कि बेटा हो तो ऐसा।

अपने चुनाव के मुताबिक डेब्यू करने के लिए फिल्म चुने जाने के बाद अनिल ने कहा – मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि आज उसने जो कुछ भी पाया है वह उसके खुद के दम पर है। उसे अपने दम पर फिल्म मिली है। उसे लगता है कि वह अलग है। इसलिए उससे मुझ जैसे कुछ भी की उम्मीद मत कीजिएगा और यही फर्क है। इंडस्ट्री से उनके बेटे का समर्थन करते हुए अनिल ने कहा- मेरे पूरे परिवार ने अपना खून-पसीना इंडस्ट्री को दिया है। हमने किसी भी बात पर समझौता नहीं किया। हम किसी भी स्कैम में नहीं शामिल हुए। हमने अपना सब कुछ दर्शकों को दिया। जो प्यार और अपनापन आपने मुझे दिया है प्लीज वही मेरे बेटे को भी दें। साथ ही अनिल ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा को भी हर्शवर्धन को उनकी फिल्म में पहला ब्रेक देने के लिए शुक्रिया किया।


Read Also:ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अनिल कपूर ने ली लोकल ट्रेन

Read Also:14 किलो घटाकर नए अवतार में दिखे अनुपम खेर, सलमान-अक्षय-अनिल कपूर को दिया क्रेड‍िट