टाइम मैगजीन (TIME Magazine) ने हाल ही में एआई के क्षेत्र में प्रभाव डालने वाले 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का नाम भी शामिल है। बता दें कि इस लिस्ट में शामिल होने वाले वह पहले अभिनेता हैं। हालांकि, अब बहुत से लोग यह सोच रहे होंगे कि आखिर एक्टर ने एआई के क्षेत्र में ऐसा क्या योगदान दिया है, जिसकी वजह से उन्हें इस लिस्ट में शामिल किया गया है, तो चलिए हम आपको बताते हैं।

अभिनेता ने दिया यह योगदान

एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल आजकल काफी बढ़ गया है। इसके जरिए किसी भी काम को आसानी से किया जा सकता है। हालांकि, किसी चीज के अगर फायदे हैं, तो उसके नुकसान भी साथ आते हैं। ऐसे में हमने यह कई बार देखा है कि लोग एआई का गलत इस्तेमाल भी करते हैं और सेलेब्स की आवाज और उनके फेस का इस्तेमाल करते हुए उनका मिसयूज करते हैं।

ऐसे में कई सेलेब्स ने इसके गलत इस्तेमाल के खिलाफ आवाज उठाई है। इसमें अनिल कपूर भी शामिल थे। पिछले साल उन्होंने एआई के खिलाफ एक केस जीता था, जिसमें एक्टर ने एआई के जरिए उनके पर्सनालिटी राइट्स के दुरुपयोग के खिलाफ सुरक्षा की मांग की थी और दिल्ली हाई कोर्ट ने भी उनकी सहमति के बिना उनके नाम, आवाज और फेस के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। अभिनेता के इस कदम की वजह से एआई ने पर्सनालिटी राइट्स के सही इस्तेमाल के बारे में जाना।

सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी

अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर टाइम 100 का कवर पेज भी शेयर किया है, जिसमें वह अन्य लोगों के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि अपार कृतज्ञता और विनम्र हृदय से, मैं खुद को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य को आकार देने वाले दूरदर्शी लोगों में पाता हूं। TIME द्वारा यह मान्यता सिर्फ सम्मान ही नहीं है, बल्कि नवाचार और रचनात्मकता की यात्रा पर चिंतन का क्षण है। इस प्रयास को मान्यता देने के लिए टाइम का धन्यवाद।

सेलेब्स ने भी दी बधाई

अभिनेता के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी है। अनिल कपूर की बेटी एक्ट्रेस सोनम कपूर ने दिल वाले इमोजी शेयर किए हैं। शबाना आजमी ने कमेंट करते हुए लिखा कि वाह एके यह शानदार है। बोनी ने मुझे भी भेजा है। पार्टी तो बनती है। इसके अलावा अंशुला कपूर, अक्षय ओबरॉय समेत कई लोगों ने भी अभिनेता को बधाई दी।