बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर, बल्कि कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। वह जितने बेहतरीन अभिनेता हैं, उतने ही अच्छे एक इंसान भी है। एक्टर अक्सर सोशल काम करके भी सुर्खियों में आ जाते हैं और अब हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। दरअसल, अनिल कपूर ने हाल ही में आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर को 75 लाख रुपये का डोनेशन दिया।
31 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट हुआ, जिसमें कई लोग नजर आए। वहीं, अनिल कपूर और अन्य लोगों ने मिलकर गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर को दुनिया के सबसे बड़े मुफ्त जनरल मेडिकल कैंप के लिए साल का बेस्ट एनजीओ चुना और संस्था को 75 लाख का चेक सौंपा।
‘बस एक पत्नी चाहता था’, प्यार को लेकर छलका यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का दर्द, बोले- उम्मीद नहीं है…
लाखों लोगों को मिलता है फायदा
बता दें कि आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में सालों से लगातार कई बड़े मेडिकल कैम्प लगाये जाते रहे हैं, जिसमें लाखों लोग लाभ लेते हैं। इसमें फ्री हेल्थ चेकअप, फ्री आंखों की जांच, सभी प्रकार की दवाइयां और मुफ्त चश्मे का दिए जाते हैं। इसके अलावा हजारों व्हील चेयर बांटी जाती है। मेडिकल कैंप मे सैकड़ों डॉक्टर्स अपना योगदान देते हैं।
वहीं, टीबी के मरीजों को भी न्यूट्रिशन किट दिया जाता है। आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मिशन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं कि देश को टीबी मुक्त बनाना है। डॉ धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में समस्त भारत मे शिविर कराए जा रहे हैं।
हजारों मेडिकल कैंप हो चुके हैं आयोजित
आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज है। आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर सबसे ज्यादा मेडिकल कैम्प लगवाने के लिए जाना जाता है। इस संस्था के द्वारा अब तक करोड़ों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के द्वारा गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण की गई।
इसकी स्थापना 2004 में हुई थी और जिसका हेडक्वार्टर मुंबई में है। यह एक नेशनल एनजीओ है, जो एचआईवी/एड्स जागरूकता, रोकथाम, उपचार, टीबी नियंत्रण, कैंसर जांच में शामिल है। आज तक इस संस्था ने पूरे भारत में 27,000 से ज्यादा चिकित्सा शिविर आयोजित किए हैं और अपने मोबाइल मेडिकल वैन नेटवर्क के माध्यम से वंचित क्षेत्रों में लाखों लोगों को देखभाल प्रदान की है। अपने व्यापक मोबाइल मेडिकल यूनिट नेटवर्क, जागरूकता अभियानों और सार्वजनिक स्वास्थ्य निकायों के साथ गठजोड़ के माध्यम से शहरी और ग्रामीण भारत में हाशिए पर रहने वाली आबादी को लगातार महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान की है।
पिछले दो दशकों में, संस्था के मिशन ने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। 6 करोड़ से अधिक लाभार्थियों तक पहुंच, मुफ्त दवाओं के माध्यम से 1,500 करोड़ से अधिक मूल्य के लाभ वितरित, 1.5 करोड़ से ज्यादा चश्मे वितरित, दिव्यांगजनों को 34 लाख से अधिक व्हीलचेयर दी की गईं। 1.2 करोड़ से अधिक टीबी निदान परीक्षण किए गए।
1.17 लाख से अधिक टीबी उपचार और पोषण किट वितरित किए गए, 7,80,000 से अधिक एनीमिया और सिकल सेल रोगियों का उपचार, 4,20,000 से अधिक सर्वाइकल कैंसर रोगियों की जाँच और उपचार, 2 करोड़ से अधिक निशुल्क एचआईवी/एड्स जागरूकता सत्र आयोजित, 1 करोड़ से अधिक निःशुल्क चिकित्सा जाँच और निदान प्रदान किए गए। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बढ़ाने के लिए कई राज्य सरकारों के साथ सहयोग किए गए।