अनिल कपूर का आज 64वां जन्मदिन है। अनिल कपूर के कई फैंस को आज भी ये भ्रम है कि उनके करियर की पहली फिल्म ‘वो सात दिन’ है। जबकि ऐसा नहीं है। अनिल कपूर ने फिल्म वो सात दिन से पहले भी कई फिल्मों में काम किया था जिनके बारे में कम लोग ही जानते हैं। अनिल कपूर आज सक्सेस की चोटी पर हैं वह वहीं से नेपोटिज्म के टॉपिक को अच्छे से देख और समझ सकते हैं। नेपोटिज्म को लेकर वह अपने बच्चों सोनम कपूर, हर्षवर्धन और रिया के बारे में भी बात करते हैं कि उन्हें कैसा लगता है जब उनके बच्चों को प्रिविलेज्ड कहा जाता है।

एबीपी को दिए इंटरव्यू में अनिल कपूर बताते हैं- ‘इसके बारे में (Nepotism) काफी बात हुई है मुझे लगताहै कि जब मैंने अपना करियर शुरू किया। तब सनी देओल जी साथ थे। हमने करियर साथ शुरू किया। कुमार गौरव जी थे। ऋषि जी को राजसाहब ने ब्रेक दी। तो मुझे भी ऐसा महसूस होता था कि मुझे कौन ब्रेक देगा? थोड़ा सा मुझे भी ऐसा महसूस होता था कि उन्हें प्रिवलेज तो मिलती है। उनको इतनी बड़ी-बड़ी ब्रेक मिली और मुझे छोटे छोटे रोल करने पड़े। हमारे तुम्हारे में, एक बार कहो में।’

पिता से बोले थे अनिल कपूर- राजकपूर ने ऋषि कपूर को किया लॉन्च, आप भी बनाएं मेरे लिए फिल्म

जब मैंने अपने पिताजी से बात की थी तो उन्होंने उस वक्त कहा था कि मैं तो खुद ही सरवाइव करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं तो फिल्म बना नहीं सकूंगा। मैं फिल्म प्रोड्यूसर जरूर हूं लेकिन मेरे में इतनी हिम्मत नहीं कि तेरे साथ फिल्म बना सकूं। तो मैंने छोटे छोटे रोल्स किए और ऊपर आया मैं। मगर अब जिन जिन के बारे में मैंने ऐसा सोचा उनसे जाकर मैं माफी मांगना चाहता हूं। कि मैंने उनके बारे में ऐसा क्यों सोचा, क्योंकि उनकी जर्नी मुझसे ज्यादा मुश्किल रही होगी।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

Anil Kapoor ने आगे कहा- ‘क्योंकि मैंने जब फिल्मों में काम किया तो मेरी कुछ फिल्मों के बारे मे किसी को पता ही नहीं। जैसे मैं विक्रम से बात कर रहा था- तूने मेरी रचना फिल्म के बारे में सुना है? बोला नहीं, तूने मेरी वो फिल्म देखी है, बोला नही। मैंने साउथ की फिल्म की मैंनै कितनी ही फिल्म की हैं, वो सात दिन से पहले जो फिल्में रिलीज हुई हैं किसी को पता भी नहीं है, लोग नहीं जानते उनके बारे में भी कि कब आईं और कब गईं। क्योंकि मुझे किसी से एक्सपेक्टेशन नहीं थी, तो मैंने कीं वो फिल्में। मैं खुश हूं कि मैंने इतनी फिल्में कीं और मुझे एक्सपीरियंस मिला।’

वो सात दिन नहीं थी पहली फिल्म

एक्टर ने आगे बताया-‘कितने लोग यही समझते हैं कि मेरी वो सात दिन ही पहली फिल्म है। लेकिन ये सच नहीं है। मैं 77 से पापड़ बेल रहा था। इससे पहले मैंने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया तनेजा साहब के साथ। 77 में मैंने ‘हमारे तुम्हारे’ शुरू की। 77 से लेकर 1982 तक जो मेरी परेशानियां थीं, स्ट्रग्ल था वो मैं जानता हूं। ऐसा कोई ऑफिस नहीं होगा जहां मैंने ऑडिशन न दिया हो। जहां मैं अपनी तस्वीरें न ले गया हूं, जहां मैंने दरवाजे न खटखटाए हों। मैंने बहुत काम मांगा था तो वो किसी को पता ही नहीं था। लेकिन आज जब मैं वो काम देखता हूं अपना तो मुझे खुद शर्म आती है, कि कितना बुरा काम किया था मैंने।’

Nepotism पर बोले अनिल कपूर

अनिल कपूर ने कहा- ‘ये गलती नहीं है कि वो किसके बेटे हैं। उनकी जर्नी अब मुझे महसूस हो रही है जब मैं सोनम और हर्ष रिया को देखता हूं। जैसे उन्हें जज किया जाता है उन्हें ट्रोल किया जाता है क्रिटिसाइज किया जाता है। तो मुझे बहुत दुख होता है और फील होता है कि एक आउटसाइडर के लिए ये काफी आसान काम होता है और ब्रेक मिल जाता है। कई बार ये फील करता हूं। अगर तराजू में तोलेंगे तो मुझे लगता है सबकी स्ट्रगल सेम ही होती है।’