Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: आखिरकार वो दिन, वो घड़ी आ ही गई है, जिसका इंतजार अंबानी परिवार और उनके चाहने वालों को था। आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी है और बारात जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच चुकी है। इस दौरान पूरा परिवार नजर आया। जहां दूल्हे अनंत अंबानी ऑरेंज कलर की शेरवानी पहनकर पहुंचे वहीं, नीता अंबानी गोल्डन और पिंक कलर का लहंगा पहनकर पहुंची। उनके पूरे लुक से आपकी नजर नहीं हटेगी। उनकी फोटोज को फेमस साड़ी ड्रेपर डॉली जैन ने शेयर किया।

नीता अंबानी ने पहना Abu Jani Sandeep Khosla का ऑउटफिट

गोल्डन और पिंक कलर के इस लहंगे को अबुजनि सनदीप खोसला ने डिजाइन किया है तो ड्रेप डॉली जैन ने किया है। उन्होंने इसे हीरे के हार के साथ कैरी किया है। तो मुकेश अंबानी भी पिंक कलर के ऑउटफिट में हैं और नीता अंबानी को पूरी तरह से मैच कर रहे हैं।

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding । Anant Ambani Barat । Anant Ambani wedding photos
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी से पहली फोटो आई सामने।

बेटी ईशा ने भी पहना गोल्डन और पिंक कलर

गोल्डन और पिंक कलर के ही लहंगे में अनंत की बहन और नीता अंबानी के बेटी बेटी ईशा अंबानी पहुंचीं। साथ ही बहू श्लोका ने भी पिंक कलर का लहंगा कैरी किया और ग्रीन कलर के कुंदन का हार पहना जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ एक नए रिश्ते में बंधने जा रहे हैं। आज रात 9:30 बजे में ये कपल मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Centre) में सात फेरे लेंगे और जन्मो जन्म के साथी बन जाएंगे। इस बीच वेडिंग वेन्यू तमाम बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं।