Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Update: बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट की शादी से पहले उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च तक किया गया। ये इवेंट जामनगर में ऑर्गेनाइज किया गया था, जो कि अब खत्म हो चुका है। इसमें बॉलीवुड से तमाम सेलेब्स पहुंचे थे। फंक्शन में सैफ अली खान, सारा अली खान, माधुरी दीक्षित, सलमान खान, शाहरुख खान और अनिल कपूर जैसे बड़े स्टार्स ने शिरकत की थी। प्री-वेडिंग फंक्शन में स्टार्स ने दमदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। ऐसे में अब इस सेरेमनी को अटेंड कर स्टार्स मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।
आपको बता दें कि अनंत अंबानी के फंक्शन में 1 मार्च की शाम मेहमानों के लिए ‘इवनिंग इन एवरलैंड-थीम’ कॉकटेल पार्टी रखी गई थी। 2 मार्च को पहले सभी लोग रिलायंस एनिमल रेस्क्यू सेंटर के दौरे पर ले जाया गया और शाम को ‘मेला रॉग’ पार्टी का आयोजन किया गया। 3 मार्च को सभी लोग ‘टस्कर ट्रेल’ पर जाएंगे और आखिरी कार्यक्रम एक पारंपरिक ‘हस्ताक्षर’ सेरेमनी हुई।
अनंत अंबानी और राधिका सेरेमनी के दूसरे दिन बेहद खूबसूरत दिख रहे थे। उन्होंने भाई भाभी के साथ फोटो क्लिक कराई जो काफी खूबसूरत है।
रिहाना पहली बार भारत आईं और उन्होंने जान्हवी कपूर के साथ ‘धड़क’ फिल्म के गाने ‘झिंगाट’ गाने पर डांस किया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
उदित नारायाण, प्रीतम, सुखविंदर समेत कई लोग आज भी जामनगर पहुंचे हैं।
रिहाना ने परफॉर्मेंस स्टार्ट करने से पहले बताया वह पहली बार भारत आई हैं, इसके साथ ही कपल को बधाई दी।
अनंत और राधिका के फंक्शन में परफॉर्म करने के बाद अब रिहाना वापस लौटने के लिए रवाना हो चुकी हैं।
अंबानी परिवार के फंक्शन के लिए जामनगर को खूब सजाया गया है। ड्रोन कैमरे से शहर का वीडियो बनाया गया है और ये नजारा काफी खूबसूरत है।
रिहाना का परफॉर्मेंस काफी दमदार था, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Y'all said sumn??✨#Rihanna pic.twitter.com/dqjVYtwPL5
— JoshFentyy (@FentyyJosh) March 1, 2024
रिहाना ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में चार चांद लगाए। रिहाना के साथ अंबानी परिवार झूमा और इसके बाद पॉप स्टार ने कपल को बधाई भी दी।
अंबानी परिवार ने आए हुए मेहमानों के लिए मजेदार इंतजाम किया है। सभी के लिए स्पेशल तरीके के टैंट हाउस बनाए गए हैं।
आज ग्रैंड पार्टी होने वाली है और इसके लिए दीपिका-रणवीर ने अपना आज का लुक शेयर किया है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए वेन्यू लाइट्स से सजा हुआ है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेरेमनी फंक्शन के लिए जॉन अब्राहिम भी पहुंच चुके हैं।
जामनगर पहुंचने के बाद बॉलीवुड के सितारे एक बस में सवार होकर वेन्यू के लिए रवाना हुए।
अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में देश विदेश से मेहमान आ रहे हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी का शेड्यूल आ गया है। देखें लिस्ट
आमिर खान भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के फंक्शन में शामिल होने जामनगर पहुंच चुके हैं।
अनंत और राधिका के फंक्शन के लिए जावेद जाफरी भी अपनी पत्नी के साथ पहुंच गए हैं।
करीना कपूर खान और सैफ समेत पूरा पटौदी परिवार भी जामनगर पहुंच चुका है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी के फंक्शन के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा भी जामनगर पहुंच गए हैं।
अक्षय कुमार का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। उनका ये वीडियो जामनगर का है। एक्टर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेरेमनी को अटेंड करने के लिए पहुंचे हैं।
अनन्या पांडे जामनगर के लिए रवाना हो चुकी हैं। उन्हें एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में आदित्य रॉय कपूर श्रद्धा कपूर के साथ जामनगर पहुंचे हैं। उनका वीडियो और फोटो भी सामने आया है। दोनों साथ में नजर आ रहे हैं।
एक्ट्रेस दिशा पाटनी का एयरपोर्ट से वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस जीन्स और टॉप में नजर आ रही हैं। वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन अटेंड करने के लिए जामनगर निकल चुकी हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने के लिए सुनील शेट्टी भी जामनगर के लिए रवाना हो गए हैं।
बॉलीवुड के पावर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंच चुके हैं। उनका वीडियो सामने आया है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी को अटेंड करने के लिए श्रद्धा कपूर भी पहुंच चुकी हैं। उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें कैजुअल आउटफिट में देखा जा सकता है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब करीना कपूर, सैफ अली खान, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान जामनगर पहुंच चुके हैं। उनके वीडियो भी सामने आए हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने के लिए अब अजय देवगन भी जामनगर पहुंच चुके हैं। इस दौरान उनके साथ काजोल और बेटी निसा भी नजर आई हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जामनगर पहुंच चुके हैं। उनका वीडियो भी सामने आया है।
भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी जामनगर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए पहुंचे हैं। वो अपनी पत्नी साक्षी के साथ दिखे हैं।
