भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ मिलने वाला है। उनके साथ-साथ मशहूर संगीतकार एआर रहमान और प्रतिष्ठित अभिनेता रणदीप हुडा को भी सम्मानित किया जाएगा। अमिताभ बच्चन समेत इन कलाकारों को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जो प्रतिष्ठित गायिका लता मंगेशकर के पिता के नाम पर दिया जाने वाला एक प्रतिष्ठित सम्मान है। ये अवॉर्ड समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को दिया जाता है।

थिएटर और शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में प्रसिद्ध शख्सियत दीनानाथ मंगेशकर की याद में दिए जाने वाले इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन 24 अप्रैल को उनकी एनिवर्सरी पर किया जाएगा। अमिताभ बच्चन 81 साल की उम्र में ये अवॉर्ड फिल्म में उनके काम और प्रतिभा के साथ-साथ देश पर एक छाप छोड़ने के लिए दिया जा रहा है।

एआर रहमान को भी देश के साथ-साथ विदेश में भी लोग जानते हैं। उन्हें इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके बड़े योगदान के लिए ये अवॉर्ड दिया जाएगा। बता दें कि रहमान ने भारत के संगीत को अंतरराष्ट्रीय तक पहुंचाया और प्रशंसा हासिल की है।

रणदीप हुड्डा को उनके बेहतरीन अभिनय और एक्टिंग के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। हुडा का एक्टिंग और कला के प्रति उनके समर्पण और अलग-अलग भूमिकाओं को बखूबी निभाने की उनकी क्षमता के लिए जाना जाता है।

बता दें कि इससे लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आशा भोसले को दिया गया था। इस अवॉर्ड फंक्शन को दिवंगत दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर होस्ट करेंगे।  हृदयनाथ खुद एक प्रतिष्ठित संगीतकार हैं।