सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी वर्ल्ड टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को जबरदस्त जीत दिलाने वाले विराट कोहली के मुरीद हो गए हैं। मैच के बाद अमिताभ ने कोहली को ताना मारने वाले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को भी करारा जवाब दे डाला। दरअसल ऑस्ट्रेलिया और भारत के मैच के बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने ट्वीट कर इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जो रूट को विराट कोहली से श्रेष्ठ बताया था। उन्होंने कहा, अगर कोहली ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करते रहे तो वो जो रूट की बराबरी तक पहुंच जाएंगे। उन्होंने आगे लिखा कि पता नहीं कि फाइनल में इंग्लैंड का सामना किससे होगा?
At this rate @imVkohli will be as good as @root66 one day ! Not sure who @englandcricket will meet in the final now !
— andrew flintoff (@flintoff11) March 27, 2016
यह तुलना अमिताभ बच्चन को नागवार गुजरी। उन्होंने भी ट्वीट के जरिए फ्लिंटॉफ को उन्हीं की भाषा में जवाब दे डाला। उन्होंने लिखा ‘ कौन रूट, जड़ से उखाड़ देंगे रूट को ..!!!’ रविवार को टीम इंडिया की जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने विराट कोहली को बधाई भी दी थी। उन्होंने लिखा कि विराट जीनियस हैं। बिग बी ने कप्तान धोनी की भी प्रशंसा की और लिखा आपसे बहुत कुछ सीखना बाकी है। बता दें कि अमिताभ बच्चन क्रिकेट के फैन हैं। वर्ल्ड टी20 में ही कोलकाता में खेले गए भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान वे स्टेडियम में मौजूद थे। साथ ही उन्होंने भारत का राष्ट्रगान भी गाया था।
@flintoff11 @imVkohli @root66 @englandcricket Root who ? जड़ से उखाड़ देंगे Root ko ..!!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 27, 2016
T 2188 – @imVkohli you were brilliance times infinity !! Pure genius. Thank you for tonight ! And may many more such nights come our way !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 27, 2016
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने अकेले दम पर भारत को जीत दिलाई थी। कोहली ने 51 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली। उनकी पारी के बूते भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की। कोहली को इस शानदार पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।
Read Also: अनुष्का की खिल्ली उड़ाने वालों को विराट कोहली का जवाब – शर्म करो, थोड़ा तरस खाओ वो मेरी प्रेरणा है