हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर आ रही खबरों ने सभी को परेशान कर दिया है। हालांकि परिवार की तरफ से जारी अलग-अलग बयान में बताया गया कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। धर्मेंद्र इस वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं और उनके परिवार के अलावा सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा उनसे मिलने पहुंचे। इसी बीच ‘शोले’ के जय यानी अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है।
दरअसल अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर एक ब्लैंक पोस्ट किया है। जिसके पीछे की भावना उनके फैंस समझ पा रहे हैं। फैंस ये पता लगा पा रहे हैं कि बिग बी धर्मेंद्र को लेकर दुखी हैं। तमाम लोगों ने कमेंट कर के उनका दर्द साझा किया है।
एक फैन ने लिखा, “आप चिंतित हैं , उदास हैं , निशब्द हैं। आपके साथ हम सभी प्रार्थना कर रहें हैं कि धर्मेंद्र जी स्वस्थ हो कर जल्दी घर आ जाएं और आपके परम मित्र को लंबी उम्र दें।” दूसरे यूजर ने लिखा, “आपने पोस्ट में कुछ लिखा नहीं, लेकिन बिना लिखे ही सब कुछ कह दिया। धर्मेंद्र जी के साथ आपकी आत्मीयता सर्वविदित है। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। मैं आपकी भावना समझ सकता हूं। लंबा साथ रहा है आप दोनों का। आपकी उदासी और चिंता स्वाभाविक है। परमपिता परमेश्वर से धर्मेंद्र जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” अन्य ने लिखा, “जय वीरू की जोड़ी अभी सलामत है भगवान आप दोनों को हमेशा स्वस्थ्य रखे माता रानी से हमारी यही मनोकामना है।”
यह भी पढ़ें: 100 एकड़ के फार्महाउस में पहली पत्नी के साथ रहते हैं धर्मेंद्र, 120 करोड़ रुपये है कीमत
आपको बता दें कि धर्मेंद्र के परिवार ने मीडिया से उनके स्वास्थ्य के बारे में झूठी खबरें प्रसारित नहीं करने का आग्रह किया है। धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की टीम ने भी स्पष्ट किया है कि उनकी हालत नाजुक नहीं है और वे वेंटिलेटर पर नहीं हैं। धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल सहित परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं। धर्मेंद्र के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआएं कर रहे हैं। कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी अस्पताल पहुंचकर धर्मेंद्र का हालचाल जाना और परिवार के प्रति संवेदना जताई हैं।
