सदी के महानायक अमिताभ बच्चन क सदाबहार अभिनेता भी कहा जाता है क्योंकि वह जो भी भूमिका निभाते हैं, उसमें अपनी अदाकारी की छाप छोड़ देते हैं। अमिताभ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जितने मशहूर हैं, उससे कहीं ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही है। हालांकि बिग बी अपने निजी जीवन से जुड़े किस्से साझा करना कम ही पसंद करते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है, फैंस उनके बंगले जिसका नाम जलसा है, उसके बाहर घंटों उनके दीदार के लिए इंतजार करते हैं। अमिताभ ने अपने बंगले जलसा से जुड़ा एक किस्सा खुद सुनाया था।

अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया था, ‘ये बंगला उन्होंने एनसी सिप्पी से खरीदा था, बाद में इस घर को उन्होंने बेच दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने फिर से ये घर खरीदा था और अब उनका ये घर जलसा के नाम से जाना जाता है।’

आज अमिताभ बच्चन का ये घर भी उनकी एक पहचान बन चुका है। मुंबई घूमने आने वाले सैलानी अक्सर अमिताभ के इस घर के बाहर तस्वीरें क्लिक करवाते हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जलसा में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।

साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म चुपके-चुपके में लीड रोल में जया बच्चन, अमिताभ और धर्मेंद्र नजर आए थे। इस फिल्म की शूटिंग भी यहां हुई थी। इसके अलावा ‘आनंद’, ‘नमक हराम’, ‘सत्ते पे सत्ता’ की शूटिंग भी जलसा में हुई थी। हालांकि तब इसका नाम तब जलसा नहीं था, क्योंकि ये एनसी सिप्पी की प्रॉपर्टी थी।

अमिताभ के घर का नाम पहले जलसा नहीं बल्कि मनसा था। ये बिग बी की ग्रेट ग्रैंड मदर का नाम था। अपने घर का नाम बदलने के बाद बिग बी ने एक लॉन खरीदा और उसका नाम फिर से मनसा रखा। अमिताभ ने इस पोस्ट के साथ अपने घर की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की थीं।

ये तस्वीरें फिल्म चुपके-चुपके की शूटिंग के दौरान की थीं। इसमें जया और अमिताभ साथ नजर आ रहे थे। दरअसल फिल्म के 46 साल पूरे होने के मौके पर अमिताभ ने इस बारे में बताया था।