सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वहां अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। सुपरस्टार एक्स हैंडल पर कई बार ऐसे ट्वीट करते हैं, जो वायरल हो जाते हैं।

ऐसा ही एक ट्वीट उन्होंने 7 फरवरी को एक्स हैंडल पर किया था, जो वायरल तो हुआ लेकिन इसने फैंस की चिंता भी बढ़ा दी थी। दरअसल, उस ट्वीट में दिग्गज स्टार ने लिखा था कि जाने का समय आ गया है। अब उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि उन्होंने वो ट्वीट क्यों लिखा था। चलिए जानते हैं कि ‘शहंशाह’ ने इस पर क्या कहा है।

TV Adda: ‘एक दरवाजा खुलता और…’, विवियन डीसेना ने किया अपने स्ट्रगल के दिनों को याद, बोले- 350 से 400 बार किया रिजेक्ट

बिग बी ने तोड़ी चुप्पी

अमिताभ बच्चन 82 साल के हैं और वह उम्र के इस पड़ाव में भी काम कर रहे हैं। फिर चाहें फिल्में हो या शो, एक्टर उतने ही जोश के साथ दिखाई देते हैं, जितने पहले नजर आते रहे हैं। फिर जब उन्होंने वह ट्वीट किया तो हर कोई चिंता में आ गया। कई लोगों के मन में उसे लेकर सवाल थे कि क्या बिग बी फिल्मों और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से रिटायर हो रहे हैं या फिर उनकी हेल्थ ठीक नहीं है। अब ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का एक प्रोमो सामने आया है।

उस प्रोमो में अमिताभ बच्चन उसे लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, शो में बैठे लोग उनसे कई सवाल करते हैं। सबसे पहले एक शख्स बिग बी को डांस करने के लिए कहता है। जिस पर एक्टर रिएक्ट करते हैं कि कौन नाचेगा? अरे भाई साहब, नाचने के लिए हमको नहीं रखा है यहां। फिर कोई उनसे उस ट्वीट को लेकर सवाल करता है।

उस समय पहले अमिताभ बच्चन अपना ट्वीट पढ़ते हैं। ट्वीट सुनने के बाद कुछ लोग कहते हैं कि कहां जा रहे हैं, तो कुछ कहते हैं कि आप कहीं नहीं जा सकते। ऐसे में बिग बी चुप्पी तोड़ते हुए कहते हैं, “अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है। कमाल करते हो यार। रात को 2 बजे जब हमको यहां से (केबीसी के सेट) छुट्टी मिलती है, तो पहुंचते-पहुंचते रात के 1-2 बज जाते हैं। वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई, तो वही तक रह गया और लिखते-लिखते सो गए।”

इसके बाद अब 28 फरवरी को फिर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ‘जाएं कि रुकें।’ इस ट्वीट पर भी फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं।

‘मेरी भक्ति को अगर कोई गलत…’, ‘महाकाल चलो’ गाने में शिवलिंग को गले लगाने पर हुआ था विवाद, अब अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी