अमिताभ बच्चन ने ‘मेक इन इंडिया सप्ताह’ के तहत हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर लगी भीषण आग के संबंध में फेसबुक पेज अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि जीवन की राह को ना ही कोई समझ सका है और ना ही सुलझा सका है। अमिताभ ने खुद भाग्यशाली बताते हुए घटना का जिक्र किया।
अमिताभ ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, जीवन का एक क्षण, एक लम्हा चाहने वालों और प्यार के साथ… फिर ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे और महाराष्ट्र का गौरव गान गाया… मंच से उतरा और आग… अत्यंत दुखी… और फिर खुशकिस्मती से बच निकला!!!
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “जीवन की राह को ना तो कोई समझ सका और ना ही कोई सुलझा सका… कब, क्यों, कैसे और कहां होने जा रहा है ये तो ईश्वर ही जाने!!”
गौरतलब है कि मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर ‘मेक इन इंडिया सप्ताह’ के तहत रविवार रात हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर भीषण आग लग गई थी। घटना के वक्त मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, अमिताभ बच्चन और आमिर खान सहित तमाम राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं।
READ ALSO:
PHOTOS मुंबई में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के दौरान लगी भीषण आग