बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले कुछ दिनों से ट्रोल्स के निशाने पर हैं। 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक ने इस घटना रिएक्शन दिया लेकिन, बिग बी ने ब्लैंक पोस्ट शेयर की। वहीं, 15 दिन के बाद 7 मई को भारत सरकार और सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और पाक में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस दौरान देशभर के लोगों ने सेना की वाहवाही की। लेकिन, अमिताभ ने एक बार फिर से ब्लैंक पोस्ट शेयर की, जिसके बाद लोगों ने जमकर उनकी क्लास लगाई। ऐसे में अब उन्होंने 19 दिन बाद घटना पर और अब ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी तोड़ी है।

अमिताभ बच्चन ने पहलगाम हमले के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्स और फेसबुक अकाउंट पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है। इसमें अभिनेता ने लिखा, ‘FB 4295- छुट्टियां मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद, उसे जब गोली मारने लगा। पत्नी ने घुटने पे गिर कर रो-रो अनुरोध करने के बाद भी, कि ‘उसके पति को न मारो’ उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बेहद बेरहमी से गोली मारकर पत्नी को विधवा बना दिया।’

Amitabh Bachchan Post

बिग बी को याद आई पिता की कविता

बिग बी ने आगे लिखा, ‘जब पत्नी ने कहा ‘मुझे भी मार दो’तो राक्षस ने कहा नहीं ! तू जाके, ” …. ” को बता’! बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी: मानो, वो बेटी ” …. “ के पास गई और कहा। है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया (बाबूजी की पंक्तियां) तो तो “ …. “ ने दे दिया सिंदूर!!! OPERATION SINDOOR!!! जय हिन्द… जय हिन्द की सेना…तू ना थमेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, तू न झुकेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ! अग्नि पाथ! अग्नि पाथ ! अग्नि पाथ !!!’

फिर से ट्रोल्स के निशाने पर आए बिग बी

अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट के बाद यूजर्स एक बार फिर से उन पर बिफर पड़े हैं। लोगों ने कहा कि अब मामला खत्म हो गया तो बोल रहे हैं। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘होश आ गया आपको अब, लेट जगे बहुत लेट…22 तारीख को हुई आतंकी घटना पर आज 18 दिन बाद पोस्ट करने की क्या सूझी, महा नालाय…।’ दूसरे ने लिखा, ‘इसमें पाकिस्तान शब्द नहीं आया है कहीं? इसमें युद्ध के लिये लालायित आतंकिस्तान का नाम खुलकर आया नहीं… और इतने बेइज़्ज़ती के बाद अब जाकर लिख पाए हो आप… जो आपको फॉलो करते हैं उन लोगों को शर्म आनी चाहिए।’ वहीं, एक ने लिखा, ‘हे राम, ये अभी जगा, जब चिड़िया चुग गई खेत।’

‘समझ रहे हैं न…’, नेहा सिंह राठौर ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की खबर के बाद किया ऐसा पोस्ट, बोलीं- बिहार का चुनाव…