बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ यानी अमिताभ बच्चन सिर्फ अपनी फिल्मों से ही नहीं, बल्कि अपनी सोच और सोशल मीडिया पोस्ट्स से भी दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। 82 साल की उम्र में भी वे अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े कई अनुभवों को शब्दों में ढालकर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। यही वजह है कि उनके हर पोस्ट पर लाखों लोग रिएक्ट करते हैं। हालांकि, कई बार उनके यही सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा का विषय भी बन जाते हैं।

अब एक बार फिर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर दो क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं। इन पोस्ट में एक्टर ने अभी गलती मानी और साथ ही सॉरी भी कहा, लेकिन यूजर समझ नहीं पा रहे कि आखिर उन्होंने यह पोस्ट किए क्यों हैं। उनके इन दो मैसेज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और हर कोई यह जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर मेगास्टार ने ऐसा क्यों कहा।

यह भी पढे़ं: शादीशुदा हैं ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज, क्या सलमान खान के शो में बढ़ रही है इस मॉडल के साथ नजदीकियां?

बिग बी ने लिखी ये बात

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक हैंडल पर रविवार को दो पोस्ट किए। पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा, “कम बोले, कम लिखो, कम भुगतो।” इसके बाद दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, “सोचा था कि तारीखें गलत थीं, लेकिन पाया कि मैं गलत था… सॉरी।” अब यह दोनों पोस्ट पर लिखे नोट ने लोगों को भ्रमित कर दिया है।

यूजर्स ने पूछे कई सवाल

इन पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर अभिनेता से सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि तारीखें गलत हो सकती हैं, क्योंकि कैलेंडर कभी भी जीवन का दर्द नहीं दिखाता। एक अन्य ने लिखा, “सर, आप क्यों पाठकों को उलझन में छोड़ देते हैं बिना बात को स्पष्ट किए।” तीसरे यूजर ने लिखा, “क्या हुआ अमिताभ जी प्लीज बताइए।” अब देखना होगा कि बिग बी बताते हैं या नहीं कि आखिर उन्होंने यह पोस्ट क्यों किए। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है। इससे पहले भी अभिनेता कई बार ऐसे क्रिप्टिक पोस्ट कर चुके हैं।

काम की बात करें, तो अमिताभ बच्चन इन दिनों फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 17 में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढे़ं: TGIKS: 3 बच्चे चाहती हैं जान्हवी कपूर, पहले से ही कर रखी है सब प्लानिंग, बोलीं- हरी मिर्च खाने वाला ही इंप्रेस कर सकता है