बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन अक्सर अपने ट्वीट और पोस्ट के कारण सुर्खियों में रहते हैं। महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्विटर द्वारा उनके फॉलोवर्स कम करने की बात कही, इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर को छोड़ने की भी धमकी दी थी, जिसके बाद अमिताभ बच्चन सुर्खियों में आ गए थे, अब एक्टर अमिताभ बच्चन फेसबुक पर एक पोस्ट के कारण चर्चा में हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने वैरिफाइड फेसबुक पेज से एक वीडियो शेयर किया है यह वीडियो एक गारमेंट्स कपंनी के एड का है। वीडियो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, इलाहाबाद की यादें। एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और फैंस के लिए अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो एड में फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ”इलाहाबाद की यादें, मेरी जन्मभूमि और वहां की अवधी भाषा। हाहाहाहा मजा आया एड शूट में। मैंने कर दिखाया।” बॉलीवुड जगत के महानायक अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट को 77 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। अमिताभ बच्चन एड में एक धोबी का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अमिताभ बच्चन ने लक्स वीन्स का एड किया है। लक्स वीन्स कपंनी एक गारमेंट्स कपंनी है। अमिताभ बच्चन के फैंस उनकी पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं। इसके साथ ही उनके फैंस इस वीडियो एड को शेयर भी कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर एक धर्मेंद्र नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा, ”गुड चमका दिया आपने इलाहाबाद को आप सराहनीय हैं।” विवेक वर्मा नाम के यूजर ने लिखा, ”वाह मजा आ गया।” अमिताभ बच्चन वीडियो में कुर्ते और बड़ी मूछों में नजर आ रहे हैं।