उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है, ऐसे में पार्टियों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव से पहले जनसभा को संबोधित करने के लिए अमित शाह भी यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ मंच साझा किया। उनकी इस जनसभा को लेकर आज तक के ‘हल्ला बोल’ में भी चर्चा की गई, जहां कांग्रेस नेता ने गृह मंत्री पर अजय मिश्रा टेनी के साथ मंच साझा करने पर तंज कसा।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी पर तंज कसते हुए कहा, “भाजपा के प्रवक्ता महोदय ने कहा कि ऊर्जा भर दी। ऊर्जा तो वाकई में बहुत भर दी, लेकिन पता है किसके अंदर, बगल में खड़े अजय मिश्र टेनी के अंदर। उन्होंने कहा कि दूरबीन से बाहुबली ढूंढने पड़ते हैं। लेकिन दूरबीन से ढूंढने की क्या जरूरत है, जबकि वह आपके बगल में खड़ा है।”
सुप्रिया श्रीनेत की बात पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “जगदीश टाइटलर पर भी कुछ कह दीजिए, सिक्खों से इतनी नफरत क्यों है आपको।” भाजपा प्रवक्ता की बात पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “मैं तो आपके बीच में नहीं बोली थी, इतनी तो शालीनता रखिए कि मेरे बीच में आप न बोलें।”
गौरव भाटिया ने डिबेट में आगे कहा, “जगदीश टाइटलर तो आरोपी है, लेकिन जिस मंत्री की यह बात कर रही हैं वह तो आरोपी हैं ही नहीं। यही फर्क है इस बात में।” वहीं सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “अगर आपको लगता है कि अजय मिश्र टेनी के साथ स्टेज साझा करना सही है तो मुझे नैतिकता पर सवाल उठाना होगा।”
कांग्रेस नेता की बात पर भाजपा प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा, “वैसे राहुल गांधी बेल पर बाहर हैं, सोनिया गांधी बेल पर बाहर हैं। हटाइए उन्हें और इस्तीफा दिलवाइये उनका। भूपेंद्र बघेल के पिता के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज है, इस्तीफा दिलवाइये ना। इनका कोई लॉजिक नहीं।” गौरव भाटिया की बात पर सुप्रिया श्रीनेत भड़क गईं और बोलीं, “ये कानून व्यवस्था है, बकवास करोगे यहां पर आकर।”
बता दें कि अमित शाह के दूरबीन बनाकर बाहुबली ढूंढने की बात पर पूर्व आईएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी ट्वीट किया। उन्होंने गृह मंत्री और लखीमपुर खीरी में सपा उम्मीदवार संग हुई बदसलूकी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “बगल की तस्वीर को ध्यान से देखिए, गृहमंत्री जी। ये यूपी की ही है।”
