UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में इन दिनों चुनावी माहौल है, सियासी पारा काफी गर्माया हुआ है। ऐसे में एक तल्ख बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। सामने आए इस वीडियो में टेलीविजन एंकर अमिश देवगन डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता को हां-ना के खेल में फंसाते दिखे।
दरअसल, अमिश देवगन ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता से कहा कि वो सिर्फ उनके सवालों के हां-ना में जबाव दें। इसपर पहले तो प्रवक्ता ने उल्टा अमिश से ही पूछ लिया कि क्या वो उनके सवालों के हां-ना में जवाब देंगें। इस पर अमिश देवगन ने उनसे कहा कि पत्रकार वो और सवाल उन्हें ही पूछने हैं। इसके बाद सपा के प्रवक्ता लाइव सेशन के दौरान अजीब हरकतें करते और मंत्र पढ़ते दिखे।
सपा प्रवक्ता को ऐसा करते देख अमिश देवगन ने उन्हें रोका और कहा कि ये मंत्र पढ़ने का समय नहीं है। मामला पैनलिस्ट को सायलेंट करने तक का आ गया। यहां देखिए पूरा वीडियो:
दरअसल, अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान एक अखबार को इंटरव्यू दिया। उनका ये इंटरव्यू खूब विवादों में आ गया है। इस इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा था कि वह पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानते। उन्होंने कहा कि भाजपा वोट की राजनीति के लिए पाकिस्तान को हमारा दुश्मन बताती है।
इसी बयान को लेकर अमिश देवगन के डिबेट शो का पारा गर्माया हुआ था। ऐसे में अमिश देवगन ने सपा प्रवक्ता से सवाल किया कि क्या अखिलेश यादव बड़े नेता हैं? इस पर पैनलिस्ट ने कहा कि हां वो बहुत बड़े नेता हैं। आगे अमिश देवगन ने सवाल किया कि अखिलेश जो बात कहते हैं वो जिम्मेदारी से कहते हैं? इसपर फिर से पैनलिस्ट ने कहा, हां।
अमिश ने अपना तीसरा और आखिरी सवाल किया कि अखिलेश जी जो बात कहते हैं उसे सबको गंभीरता से लेना चाहिए? इस सावल पर भी पैनलिस्ट ने हां में जवाब दिया। इसके बाद अमिश देवगन बोले वहीं हम कर रहे हैं। अखिलेश जी ने एक अखबार को इंटरव्यू दिया अब हम सब उनकी बात को गंभीरता से ले रहे हैं।
शो का ये क्लिप इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस डिबेट को लेकर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स जहां अखिलेश यादव के बयान की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी सरकार बनने का दावा पेश कर रहे हैं।
