शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का गाना ‘बेशर्म रंग’ जबसे रिलीज हुआ है, तब से फिल्म विवादों में है। गाने में दीपिका ने ऑरेंज बिकिनी पहनी है, जिसे लोगों ने भगवा का अपमान कहा और उसके बाद अलग-अलग कारणों से फिल्म विवादों में बनी रही। कई बड़े नेताओं ने फिल्म पर टिप्पणी की जिसमें बीजेपी के नेता भी शामिल थे। अब नई दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं से आग्रह किया है कि वो फिल्मों और सेलिब्रिटीज के खिलाफ अनावश्यक टिप्पणी करने से बचें।
हमारी कड़ी मेहनत पर भारी पड़ती है आपकी टिप्पणी- पीएम मोदी
बैठक में मौजूद बीजेपी के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कल अपने भाषण में सुर्खियां बटोरने के लिए बयान देने वालों को आगाह किया था। उन्होंने उनसे कहा कि उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कभी-कभी फिल्मों या शख्सियतों पर की जाने वाली टिप्पणियां हमारी कड़ी मेहनत पर भारी पड़ जाती हैं।
यह भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कुछ प्रमुख भाजपा नेताओं द्वारा शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान‘ के बहिष्कार करने वाले बयान के बाद आया है।
नरोत्तम मिश्रा ने गाने में दीपिका पादुकोण की ड्रेस पर आपत्ति जताई थी और शाहरुख खान और दीपिका की ड्रेस के रंग पर भी “सुधार” की मांग की थी।
चंडीगढ़ स्थित एक दक्षिणपंथी संगठन ने स्थानीय प्रशासन से अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म पठान की स्क्रीनिंग पर बैन लगाने का आग्रह किया है और बेशर्म रंग गाने को लेकर इसके निर्माताओं के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग की है। दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म अपने पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ के बाद से ही विवादों में घिर गई है।
सेंसर बोर्ड ने दिए बदलाव के आदेश
इस बीच, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने हाल ही में एक बयान में कहा कि “पठान” के निर्माताओं को गानों सहित “सुझाए गए बदलावों को लागू करने और बदलाव के बाद नए वर्जन को पेश करने को कहा। यह कदम सेंसर बोर्ड ने “बेशर्म रंग” विवाद के बाद उठाया, जिसमें दीपिका पादुकोण को भगवा बिकनी में दिखाया गया है। गाने पर “हिंदू भावनाओं को आहत करने” का आरोप लगा और फिल्म बैन करने की मांग उठने लगी। यह गाना 12 दिसंबर को निर्माता यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने यूट्यूब पर रिलीज किया था।