प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए आए आईआईटी बाबा अभय सिंह इन दिनों इंटरनेट पर छाए हुए हैं। किसी ना किसी वजह से वो हेडलाइन्स में बरकरार हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर भविष्यवाणी की थी। इस ICC 2025 को दुबई में खेला गया था, जिसमें विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी से ना केवल 51वां शतक पूरा किया बल्कि इंडिया टीम को इसमें शानदार जीत भी दिलाई। लेकिन, इसी मैच के बीच आईआईटी बाबा ने भविष्यवाणी की थी भारत इसे हार जाएगा। उनके इस बयान के बाद लोग शॉक्ड रह गए थे। लेकिन, इंडिया के जीतने के बाद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सोशल मीडिया पर सभी ने आईआईटी बाबा की खिंचाई शुरू कर दी। इसी बीच टीवी एक्टर अली गोनी ने भी उन पर निशाना साधा और मजाक उड़ाया है।
भारत की जीत के बाद अली गोनी ने एक्स अकाउंट से आईआईटी बाबा का मजाक उड़ाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘ये आईआईटी बाबा का करियर विराट ने शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया।’ अब उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको आड़े हाथों ले लिया। अगर इस पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘भाई ये उसका ऑपिनियन था। इसका मजाक उड़ाना गलत बात है।’ दूसरे ने लिखा, ‘वो बाबा नहीं गंजेड़ी हैं। नशे की लत ने उसे बाबा बना दिया। अंधभक्तों को एक अपडेटेड बाबा मिल गया।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘अली जी ये इस बात का सबूत है कि गांजा फूंकने से अध्यात्म नहीं मिलता है।’
IND vs Pak मैच पर क्या बोले थे IIT बाबा?
इसके साथ ही अगर भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर आईआईटी बाबा के रिएक्शन की बात की जाए तो अभय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मैच से पहले ही सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो पहले ही बोल रहे हैं, इस बार इंडिया नहीं जीतेगी। उन्होंने चैलेंज दिया था कि विराट कोहली इस मैच को जीतकर दिखाएं। आईआई बाबा खुद के कथनों पर इतने कॉन्फिडेंट थे कि कहा था कि उन्होंने बोल दिया है कि नहीं जीतेगी। फिर सवाल करते हुए कहा था कि भगवान बड़े या तुम? लेकिन, बाबा की भविष्यवाणी और कथन दोनों ही गलत साबित हुए। विराट कोहली ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से इंडिया को ये मैच जिता दिया और 14000 से ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड में भी शामिल हो गए।
IIT बाबा का एक और बयान चर्चा में
अब भारत की जीत के बाद आईआईटी बाबा का एक और बयान चर्चा में आ गया। भारत की जीत के बाद बाबा ने कहा कि वो तो मजाक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वो पब्लिकली माफी मांगना चाहते हैं और हर किसी से यही कहना चाहेंगे कि अभी ये पार्टी करने का वक्त है। इसलिए सभी जश्न मनाएं। आपको बता दें कि महाकुंभ में आईआईटी बाबा तब चर्चा में आए जब एक रिपोर्टर से बात करते हुए पता चला कि अभय सिंह आईआईटी बॉम्बे से पास आउट हैं। परिवार की रोज की किचकिच से तंग आकर वो बाबा बन गए और घर-बार छोड़ दिया।
