Bicchoo Ka Khe, Alt Balaji Web Series: हाल ही में अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज मिर्जापुर का पार्ट 2 रिलीज हुआ है। Mirzapur 2 के ‘मुन्ना भैया’ इस वेब सीरीज में तो बवाल काट रहे हैं। वहीं अब मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा की अगली वेब सीरीज भी ऑल्ट बालाजी पर आने को एकदम तैयार है- बिच्छू का खेल। बिच्छू का खेल वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देख कर एक पल तो ऐसा लगता है मानों मिर्जापुर 2 के ही सीन हो।
लेकिन इस बार दिव्येंदु ‘मुन्ना भैया’ से कुछ और बेहतर और अलग लेकर आए हैं। वेब सीरीज दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। 18 नवंबर को ऑल्ट बालाजी पर बिच्छू का खेल स्ट्रीम होगा। ‘बिच्छू का खेल’ के ट्रेलर को रिलीज करते हुए ऑल्ट बालाजी के यूट्यूब चैनल पर कैप्शन में लिखा गया है- ‘गुरू, दिल थाम के बैठो। क्योंकि अब बवाल होगा और वो भी तोप वाला। हर कदम पर खेल जाएगा वो, हर किसी के माइंड को उल्झाएगा वो, क्योंकि ये है बिच्छू का खेल। 18 नवंबर को ऑल्ट बालाजी पर।’
इस सीरीज के ट्रेलर को देख कर लोग रिएक्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं- ‘भाई ऐसा लग रहा है मानों मिर्जापुर के मुन्ना भैया की पर्सनल लाइफ की स्टोरी इस सीरीज में दिखाई जाएगी।’ तो किसी ने कहा- फाइनली मुन्ना भैया को खुद की फ्रेंचाइजी मिल गई। एक ने कहा- मुन्ना भैया का नया मूवी ट्रेलर लॉन्च। एक मिर्जापुर फैन ने कहा- ये कैरेक्टर मिर्जापुर के मुन्ना भैया से इंस्पायर्ड है।
एक यूजर ने कहा- लगता है ये मिर्जापुर का एक्सटेंड पार्ट है जो कि सिर्फ मुन्ना भैया पर ही बेस्ड है। एक यूजर ने दिव्येंदू की तारीफ में कहा- ‘आज दिव्येंदु को उनके असल नाम से नहीं बल्कि मुन्ना भैया के नाम से पुकारा जा रहा है। ये है अच्छी एक्टिंग। उन्होंने अपना दिल्ली स्टाइल यहां पूरी तरह से भुला दिया और यूपी का स्टाइल पिक किया। ऐसा ही रहा तो दिव्येंदु का फ्यूचर ब्राइट है। इसे पब्लिक सपोर्ट मिलेगा पूरा।’
तो वहीं एक फैन यूजर ने चिंता जाहिर करते हुए कहा- कहीं ऐसा न हो कि दिव्येंदु एक ही कैरेक्टर में फंस कर रह जाए। तो कोई बोला- लाल फूल नीला फूल मुन्ना भैया ब्यूटीफुल। एक फैन यूजर बोला- मिर्जापुर से ये बंदा मेरा फेवरेट एक्टर हो गया है।

