जहां हिंदी फिल्मों के स्थापित निर्माता अपनी फिल्मों का प्रदर्शन स्थगित कर रहे हैं, वहीं दक्षिण भारतीय निर्माता जोखिम उठाने के लिए आगे आ रहे हैं। तीन हफ्ते से बालीवुड का कोई निर्माता अपनी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए आगे नहीं आया है। अब पुष्पा के हीरो अल्लु अर्जुन के पिता अल्लु अरविंद यह काम करने जा रहे हैं। वह 26 जनवरी को अल्लु की तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु हिंदी में डब कर दिखाने जा रहे हैं। यानी इस गणतंत्र दिवस पर अल्लु का सामना जान अब्राहम से होगा, जिनकी अटैक 28 जनवरी से रिलीज करने की घोषणा हुई है।

इस साल अभी तक सिनेमाघरों में कोई भी नई हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। कोरोना महामारी के बाद बालीवुड में बनी अनिश्चतता अभी बरकार है। हालांकि घोषणा के अनुसार जान अब्राहम अपनी फिल्म अटैक 28 जनवरी को रिलीज करेंगे। इसका मतलब गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी, शुक्रवार को, कोई हिंदी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी।

हालांकि द कश्मीर फाइल्स के निर्माताओं ने 26 जनवरी को अपनी फिल्म रिलीज की घोषणा की थी, जो घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन की पृष्ठभूमि पर बनाई गई है। मगर दिल्ली में थिएटर बंद होने की घोषणा के बाद उन्होंने भी अपनी फिल्म का प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। लगातार तीन हफ्ते तक सिनेमाघरों में नई हिंदी फिल्म नहीं दिखाए जाने के बाद आखिर यह काम दक्षिण भारतीय निर्माताओं ने करना तय किया है।

पुष्पा के हीरो अल्लु अर्जुन के पिता और तेलुगु फिल्मों के निमार्ता अल्लु अरविंद इस मौके का फायदा उठाने के लिए आगे आए हैं। वह अपने बेटे अल्लु की 2020 में तेलुगु में रिलीज अला वैकुंठपुरमुलु (पूजा हेगड़े, तब्बू) हिंदी में डब कर 26 जनवरी से सिनेमाघरों में दिखाएंगे। सौ करोड़ लागत की अला वैकुंठपुरमुलु ने 262 करोड़ का कारोबार किया था। अल्लु अरविंद तेलुगु ही नहीं प्रतिबंध (चिरंजीवी), कुंवारा (गोविंदा), गजनी (आमिर खान) जैसी हिंदी फिल्में बना चुके हैं और फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं।

पुष्पा को हिंदी में रिलीज करने वाली कंपनी गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स ने ही रवीना टंडन के पति अनिल थडानी की एए फिल्म के साथ मिलकर अला वैकुंठपुरमुलु के हिंदी वितरण अधिकार खरीदे हैं। गोल्डमाइंस कंपनी ने अलु अर्जुन की पुष्पा को हिंदी में रिलीज कर अच्छी कमाई की है। हिंदी संस्करण के लिए कंपनी ने 28 करोड़ चुकाए और फिल्म ने 81-82 करोड़ का कारोबार किया।

अरविंद अला वैकुंठपुरमुलु को हिंदी में रिलीज कर जोखिम उठा रहे हैं। इसकी रिलीज उनकी 4 नवंबर को रिलीज होने वाली शाहजादा के कारोबार को प्रभावित कर सकती है। वह टी सीरीज के साथ मिलकर अला वैकुंठपुरमुलु को हिंदी में ( कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल को लेकर) शाहजादा नाम से बना रहे हैं। रोहित धवन इसके निर्देशक हैं और फिल्म की शूटिंग चल रही है। मतलब पहले मूल तेलुगु फिल्म 2020 में रिलीज की गई।

अब उसे हिंदी में 26 जनवरी को डब करके रिलीज किया जा रहा है और इसी फिल्म पर हिंदी रीमेक शाहजादा नवंबर में रिलीज की जाएगी। हालात इतने खराब हैं कि बालीवुड की ताकतवर कंपनियां अलु अरविंद की बनाई एक अन्य फिल्म जर्सी (शाहिद कपूर) रिलीज करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं। जर्सी के प्रदर्शन अधिकार एकता कपूर, जयंतीलाल गडा और आदित्य चोपड़ा की कंपनियों ने खरीद रखे हैं, जिन्होंने 31 दिसंबर, 2021 को जर्सी की रिलीज स्थगित कर दी। जबकि इसी माहौल और हालात में अलु अला वैकुंठपुरमुलु को हिंदी में रिलीज कर रहे हैं। वजह साफ है, इन दिनों शाहिद कपूर से ज्यादा हिट अलु अर्जुन हैं और बालीवुड में जो हिट है, वही फिट है।