ओम राउत की प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर देशभर में विरोध चल रहा है। फिल्म के डायलॉग को आपत्तिजनक बताया जा रहा है। तमाम लोगों का कहना है कि इससे सनातनियों की भावनाएं आहत हुई हैं। हालांकि मेकर्स और राइटर मनोज मुंतशिर की ओर से कहा गया है कि जिन डायलॉग से लोगों को आपत्ति है उन्हें जल्द बदला जाएगा। इसी बीच ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर और डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
ओटीटी पर भी की बैन की मांग
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया कि फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करें और भविष्य में सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफार्मों में #Adipurush स्क्रीनिंग पर तुरंत प्रतिबंध लगाने का आदेश दें।
उनके पत्र में लिखा है, “हम चाहते हैं कि निर्देशक ओम राउत, संवाद लेखक मनोज मंतशिर शुक्ला और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।”MIB India ने मनोज मुंतशिर को IFFI का मेंबर बना दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है।
आपको बता दें कि मनोज मुंतशिर को जान से मारने की धमकी मिल रही है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है। मनोज मुंतशिर पर तमाम लोगों का गुस्सा फूटा है। न तो लोगों को फिल्म का डायरेक्शन, पिक्चराइजेशन और न ही वीएफएक्स पसंद आ रहा है। लेकिन इस सबसे बड़ी दिक्कत है बजरंग बली के डायलॉग्स। उनके डायलॉग्स को दर्शकों ने मवाली वाली भाषा बताया है।
फिल्म में बदलाव का ऐलान
रविवार को मनोज मुंतशिर ने ऐलान किया है कि फिल्म के कुछ डायलॉग में जल्द बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा,”मैं अपने डायलॉग्स के पक्ष में अनगिनत दलीलें दे सकता हूं, लेकिन इससे आपका दर्द कम नहीं होगा। मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने तय किया है कि जो डायलॉग्स आपको ठेस पहुंचा रहे हैं, उनमें से कुछ को हम रिवाइज करेंगे। उन्हें इसी हफ्ते फिल्म से जोड़ा जाएगा। श्री राम आप सभी का भला करें।” टी-सीरीज ने भी इस बात का ऐलान किया है कि मेकर्स ने फिल्म के कुछ डायलॉग को दोबारा लिखने का फैसला किया है।”