बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए जानी जातीं हैं। वे तमाम समसामयिक मसलों पर खुलकर अपनी राय रखती रहती हैं। हाल ही में मुंबई के जुहू में सीआरपीएफ जवानों द्वारा लोगों की कार को जब्त करने की खबर सामने आई। इस बात पर एक्ट्रेस सोनी राजदान ने कड़ी आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया, ‘जुहू में हो क्या रहा है… मुंबई पुलिस, लोगों की कार सीआरपीएफ द्वारा जब्त की जा रही है और वे ग्रोसरी के भारी-भरकम सामानों के साथ अपने घरों तक पैदल जा रहे हैं। क्या यह कार में रहने से ज्यादा खतरनाक नहीं है। आप लोग हमसे क्या ये उम्मीद करते हैं कि हम रोजाना की जरूरतों का सामान न खरीदें। इस तरह लॉकडाउन में अमानवीय व्यवाहर हो रहा है।’

सीआरएपीएफ के उपर सोनी का गुस्सा यहीं नहीं थमा। उन्होंने अगले ट्वीट में सीएम उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और मुंबई पुलिस से भी गुहार लगाई। उन्होंने लिखा, ‘सीआरपीएफ को क्षेत्रों को सील करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन जुहू में वे ऐसा आचरण कर रहे हैं । लोगों के मास्क और ग्लव्स पहन कर दुकानों पर जाने से कोरोना नहीं फैल रहा है। इसके अलावा वो ऐसी जगहों से जा रहे हैं जहां कोरोना नहीं है।’

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर अब 31 मई कर दी है। बता दें, इससे पहले सोनी राजदान सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर भी बोलती रही हैं। कुछ वक्त पहले  उन्होंने कहा था, ‘जब मैं कुछ बोलतीं हूं तो ट्रोल का हिस्सा बन जातीं हूं..’।


उन्होंने आगे कहा था, ‘मुझे देशद्रोही करार दे दिया जाता है। कभी-कभी मैं सोचती हूं कि हां मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए। मैं वहां ज्यादा खुश रहूंगी। वहां खाना भी बहुत अच्छा है। अब लोगों ने ही तो मुझे ट्रोल किया और कहा है कि पाकिस्तान जाओ, इसलिए मैं पाकिस्तान जाऊंगी। मैं अपनी मर्जी से छुट्टियां मनाने पाकिस्तान जाऊंगी।’ हालांकि सोनी ने ये भी कहा कि ट्रोल्स के पाकिस्तान भेजने वाली बात से उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।