बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने दिल्ली की सम विषम योजना पर एक मजाकिया प्रहसन बनाया है। बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय ने कहा कि यातायात के उस नियम की पैरोडी के लिए अपनी आवाज दी है जो 15 जनवरी को समाप्त हो गयी।
इसका मकसद अभिनेता की अगली फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ का प्रचार है। इस क्लिप के प्रारंभ में 48 वर्षीय अभिनेता आरटीओ को फोन कर राष्ट्रीय राजधानी में टैक्सियों की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी थी। गौरतलब है कि हाल ही अक्षय कुमार दिल्ली सीएम केजरीवाल से मिले थे।
अक्षय ने इस बारे में एक ट्वीट कर जानकारी दी है।
Here’s a hilarious take on Delhi’s odd-even scheme, just had to share. Have a look. https://t.co/LA9XO5nviO
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 16, 2016
दो मिनट नौ सैकेंड की इस वीडियों में सम विषम योजना के कारण कई लोगों को किस प्रकार सार्वजनिक परिवहन के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी, इसको मजाकिया ढंग से पेश किया गया है। ‘एयरलिफ्ट’ में निरमत कौर का भी अभिनय है और यह 22 जनवरी को जारी होगी।