फिल्म गोल्ड के प्रमोशन में जुटे अक्षय कुमार आजकल बेहद व्यस्त हैं लेकिन इसके बावजूद वे एक शानदार पहल के लिए समय निकालने में कामयाब रहे हैं। वे तीन विज्ञापनों का हिस्सा बने हैं जिनमें वे सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करते नज़र आएंगे। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘जब मुझे सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े हैरतअंगेज़ तथ्यों और आंकड़ों के बारे में पता चला तो मैं फौरन रोड सेफ्टी कैंपेन के साथ जुड़ गया ताकि लोगों के बीच जागरूकता फैला सकूं। इस मौके के लिए धन्यवाद श्री नितिन गडकरी जी और श्री युद्धवीर सिंह मलिक जी।’

50 साल के अक्षय कुमार ने अपने इस कैंपेन के तहत तीन वीडियोज़ को रिलीज़ किया है और इन तीनों वीडियो में वे ट्रैफिक कांस्टेबल की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। इन विज्ञापनों का मुख्य थीम लोगों को ये एहसास दिलाना है कि सड़क किसी के बाप की नहीं है। अक्षय कुमार इन तीन वीडियोज़ में एक बाइकर, एक जीप वाले सरदार जी और एक गाड़ी वाले शख़्स के साथ डील करते हुए देखे जा सकते हैं। अक्षय इन लोगों से दिलचस्प अंदाज़ में सवाल जवाब करते हैं और अंत में वे लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह देते हैं।

 

गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड कल सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय एक सनकी बंगाली शख़्स का किरदार निभा रहे हैं जिसका मकसद आज़ाद भारतीय हॉकी टीम को गोल्ड दिलाना है। इस फिल्म में मौनी रॉय ने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल अदा किया है। अक्षय और मौनी के अलावा फिल्म में कुणाल कपर, विनीत कुमार सिंह, अमित साध और सनी कौशल जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर हैं। अक्षय की इस फिल्म के साथ ही जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते भी रिलीज़ होने जा रही है। एक ही दिन फिल्म रिलीज़ होने के चलते जॉन ने कहा था कि ये फैसला पूरी तरह से प्रोड्यूसर्स पर निर्भर करता है और एक एक्टर होने के नाते वे इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं वही अक्षय ने भी इस मामले में जॉन पर चुटकी ली थी।

https://www.jansatta.com/entertainment/