कॉफी विद करण 7 की शुरुआत हो गई है, इस शो के नए एपिसोड में बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार और साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु नजर आए। करण के चैट शो में अक्षय कुमार ने अपने करियर, जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। एक्टर ने अपने पिछले रिश्तों के बारे में भी खुलासा किया। करण से बातचीत के दौरान अक्षय ने यह भी बताया कि उन्होंने खुद का घर खरीदने के लिए, एक फिल्म में प्रतिदिन की फीस के हिसाब से काम किया था।

अक्षय कुमार ने 5 हजार में किया काम

अक्षय कुमार’कॉफी विद करण 7′ में बताया कि मैं इंडस्ट्री में पैसे कमाने आया था। मेरा फोकस एकदम क्लियर था। मैं जब यहां आया तो मैं मार्शल आर्ट सिखाने के लिए 5 हजार रुपए कमा रहा था, लेकिन एक दिन मुझे विज्ञापन मिला और उसमें दो घंटे काम करने के बाद मुझे लगभग 21 हजार रुपये मिले। मैंने सोचा कि मैं मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देकर क्या कर रहा हूं, जब यहां दो घंटे के इतने पैसे मिल रहे हैं।

‘जानी दुश्मन’ के शूट से हुई ज्यादा कमाई

अक्षय कुमार ने फिल्म ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ के शूटिंग के दिनों को याद करते हुए बताया कि मैं दिन के हिसाब से पैसे ले रहा था। फिल्म में सीन ये था कि विलेन मेरे किरदार को मार देता है। जब मैं डायरेक्टर के पास ये पूछने गया कि क्या मुझे कल काम पर आना है तो उसने कहा कि हां, क्योंकि तुम्हारा किरदार अभी कोमा में है। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि मेरे कैरेक्टर के मरने के बाद नए एक्टर को आना था, लेकिन वो न्यूयॉर्क में फंस गया था, इसलिए मैंने पांच दिन और काम किया।

अक्षय कुमार ने ऐसे खरीदा था पहला घर

अक्षय कुमार ने आगे बताया कि मैंने पांच दिन शूटिंग करके ज्यादा पैसे कमाए और आप यकीन नहीं करेंगे कि जहां आज मैं रहता हूं, वह घर मैंने उन्हीं पैसों से खरीदा है। खिलाड़ी कुमार आगे बताते हैं कि जिस एक्टर के कारण उन्हें पांच दिन और शूटिंग करने का मौका मिला वह सनी देओल थे। सनी देओल की पीठ की सर्जरी थी। ऐसे में जानी दुश्मन वह फिल्म थी जिसके कारण मैं अपना फ्लैट खरीद सका था।

बता दें कि ‘जानी दुश्मन’ भले फ्लॉप थी, पर इसमें अक्षय और सनी देओल के अलावा सोनू निगम, अरशद वारसी, मनीषा कोइराला, सुनील शेट्टी और अरमान कोहली लीड रोल में थे।