परेश रावल और अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। परेश रावल ने फिल्म का प्रोमो शूट करने के बाद इसे अचानक से छोड़ दिया। इस खबर के मीडिया में सामने आने के बाद सभी हैरान हो गए। यहां तक कि इसकी जानकारी ना तो अक्षय कुमार को थी ना ही डायरेक्टर प्रियदर्शन को। ऐसे में अक्षय कुमार ने पहली बार परेश रावल संग फिल्म को लेकर विवाद पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि ये मामला काफी गंभीर है और इसे कोर्ट ही हैंडल करेगा।

दरअसल, अक्षय कुमार ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर ढेर सारी बातें की। इसी बीच उनसे परेश रावल संग ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर हुए विवाद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भी इस पर बचते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्टर ने जता दिया कि मामला काफी गंभीर हो चुका है और इस अनबन का सॉल्यूशन कोर्ट से ही मिल सकता है। आपसी बातचीत से इसे सुलझाना अब मुश्किल है। परेश के फिल्म को छोड़ने का दुख भी एक्टर के चेहरे पर साफ तौर से देखने के लिए भी मिला।

‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में इस मामले पर अक्षय कुमार ने कहा कि वो अपने को-एक्टर से ऐसे बेवकूफी भरे शब्दों की उम्मीद नहीं करते हैं और ना ही उनके ये पसंद है। इसे उन्होंने सही नहीं ठहराया और परेश रावल संग अपने रिश्ते को लेकर कहा कि वो उनके साथ 32 साल से काम कर रहे हैं और अच्छे दोस्त रहे हैं। अक्षय ने परेश की एक्टिंग तारीफ करते हुए कहा कि वो अच्छे एक्टर हैं और वो पर्सनली उनको काफी पसंद भी करते हैं। एक्टर ने आगे कहा कि वो नहीं मानते हैं कि ये वो जगह है जहां पर इस पर बात की जानी चाहिए। इसे उन्होंने गंभीर मामला बताया और कहा कि ये कोर्ट में ही हैंडल किया जाना चाहिए। वही सही जगह है। उन्होंने कहा कि ये सही जगह नहीं है जहां पर इसके बारे में उन्हें और कुछ कहना चाहिए।

परेश रावल फिल्म छोड़ने को लेकर शेयर की थी पोस्ट

आपको बता दें कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने का ऐलान एक्स पर पोस्ट शेयर करके किया था। एक्टर ने ‘हेरा फेरी 3’ का प्रोमो शूट करने के बाद फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया। वो साइनिंग अमाउंट भी ले चुके थे। उनके फिल्म को छोड़ने के पीछे की वजह को लेकर बताया जाता है कि एक्टर 25 करोड़ फीस और फिल्म के प्रॉफिट शेयरिंग में हिस्सा चाहते थे लेकिन, उनकी मांगे पूरी नहीं की गई। लेकिन, अगर परेश रावल की पोस्ट की मानें, जिसे शेयर कर उन्होंने फिल्म को छोड़ने को ऑफिशियल किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि अब वो इसका हिस्सा नहीं हैं और इसे छोड़ने की उनकी अपनी वजहें हैं। इसमें कोई क्रिएटिव डिफ्रेंसेस नहीं है। हालांकि, अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि परेश रावल ने इस फिल्म को क्यों छोड़ा?

अक्षय कुमार ने ठोका 25 करोड़ का मुकदमा

वहीं, परेश रावल के फिल्म छोड़ने के ऐलान के बाद अक्षय कुमार ने उन पर 25 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया क्योंकि इसके राइट्स उनके पास ही थे। अक्षय के इस फैसले को डायरेक्टर प्रियदर्शन ने सही ठहराया था। उन्होंने ये भी कहा था कि परेश रावल के इस फैसले के बाद से अक्षय काफी परेशान हैं और उनकी आंखों में आंसू थे।

प्रीति जिंटा की टीम जीती क्या? पंजाब किंग्स ने दिया ऐसा जवाब फिर वायरल हुई सलमान खान की 11 साल पुरानी पोस्ट