सनी देओल इस वक्त अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म ने 10 दिनों में 375 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी है। एक तरफ करियर के लिहाज से सनी देओल का वक्त बेहद अच्छा चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ उनके घर की नीलामी की खबरें सामने आ रही हैं। खबर आ रही है कि एक्टर ने मुंबई के जुहू स्थित बंगले के लिए लिया 56 करोड़ का लोन नहीं चुकाया है, जिसके कारण बैंक ने एक्टर को एक नोटिस जारी किया है।

इसी बीच एक और खबर आई कि अक्षय कुमार, सनी देओल को उनका लोन चुकाने में मदद कर रहे हैं। हालांकि एक्टर की ओर से इस खबर का खंडन किया गया है। अक्षय कुमार की टीम ने बताया कि वह सनी देओल का लोन चुकाकर उनका बंगला बचाने में कोई मदद नहीं कर रहे हैं। खबर आ रही थी कि अक्षय कुमार, सनी देओल को 30 से 40 करोड़ दे रहे हैं, जिससे वह अपना लोन चुकाएंगे। अब हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अक्षय कुमार के टीम मेंबर ने कहा है कि ये सारी खबरें झूठ हैं।

बैंक ने वापस लिया नोटिस

हालांकि बैंक ने सनी देओल को भेजा अपना नोटिस वापस ले लिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने रविवार को मुंबई के जुहू में सनी के बंगले की ई-नीलामी पर एक नोटिस प्रकाशित किया था। इसके बाद सोमवार को बैंक ने “तकनीकी कारणों” का हवाला देते हुए नोटिस वापस ले लिया है।

रविवार को बैंक ने जो नोटिस जारी किया था, उसके अनुसार, बैंक को गांधी ग्राम रोड स्थित सनी विला की नीलामी करनी थी, ताकि अभिनेता पर पिछले साल 26 दिसंबर से ब्याज और लागत के साथ लोन देने वाले के बकाया 55.99 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा सकते।

क्यों फैली ये खबर?

अक्षय कुमार, सनी देओल की मदद कर रहे हैं, ऐसी खबर क्यों फैली है इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक्टर्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाई हैं, इसलिए ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं। आपको बता दें कि सनी देओल और अक्षय कुमार इस समय अपनी-अपनी फिल्मों ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रहे हैं। जहां पंकज त्रिपाठी अभिनीत ओएमजी 2 ने अब तक 113 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 375 करोड़ रुपये की कमाई की है।