रुपाली गांगुली टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं, जो इस वक्त स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा’ से दर्शकों के दिल पर राज कर रही हैं। इसके अलावा वो ‘रविवार विद स्टार परिवार’ में भी अपना जादू बिखेर रही हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी इस शो में अपनी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ का प्रमोशन करने लिए आए थे। जिसमें रुपाली और अक्षय कुमार के बीच का प्यारा सा बॉन्ड देखने को मिला।

‘रविवार विद स्टार परिवार’ के लेटेस्ट एपिसोड में रक्षाबंधन मनाया गया, जिसमें रुपाली ने अक्षय कुमार की कलाई पर राखी बांधी। इस राखी के बदले बॉलीवुड के खिलाड़ी ने रुपाली को प्यारा सा तोहफा दिया है। जिसे रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

राखी पर अक्षय ने दी खूबसूरत साड़ी

रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर रक्षाबंधन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में रुपाली पीले रंग की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं, जो उन्हें अक्षय कुमार ने गिफ्ट की है। अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार को इस प्यारे से तोहफे के लिए शुक्रिया कहा है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि ये गिफ्ट उनके लिए कितना खास है।

रुपाली ने कैप्शन में लिखा,”रक्षाबंधन पर मेरे खूबसूरत परिवार के साथ कुछ अनमोल पल और ये खूबसूरत साड़ी मुझे बेहद प्यारी है। अक्षय कुमार ये मेरा पसंदीदा रंग भी है, इतना विचारशील होने के लिए धन्यवाद। टच्ड और इमोशनल। ये मेरी बेशकीमती है। काश मुझे कुछ तस्वीरें लेने की याद आती, कम से कम जब हम फिर से मिले तो याद रहे। मातारानी और महाकाल हम सभी को आशीर्वाद दें।”

पिंकविला के साथ बातचीत में रुपाली ने बताया कि अक्षय उनकी फैमिली जैसे हैं। उनके पिता के जरिए वो एक्टर को जानती हैं। अक्षय काफी मेहनती और बहुत अच्छे इंसान हैं। अक्षय ने उनके पिता की फिल्म की थी। एक्ट्रेस ने कहा,”मुझे याद है कि अक्षय सुबह 4 बजे वर्कआउट के लिए उठते हैं। मेरे पिता उनपर गर्व किया करते हैं और उन्हें बहुत प्यार करते हैं। मेरे पिता के कारण अक्षय हमारे भी बहुत करीब हैं।