बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर सुर्खियों ने बने हुए हैं। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन कमाई के मामले में यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर जद्दोजहद करती हुई नजर आ रही है। तीन दिन में इस फिल्म ने सिर्फ 29.5 करोड़ का बिजनेस किया है। इस मूवी में 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड और सर सी. शंकरन नायर की कहानी को दिखाया गया है। अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 3 दशक से ज्यादा का समय हो चुका है और इस समय में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।

इसमें उनकी हॉरर, एक्शन, रोमांटिक समेत कई फिल्में देखने को मिली, जिसमें से कुछ हिट हुई तो कुछ फ्लॉप रहीं। बता दें कि जिस साल खिलाड़ी कुमार ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उसी साल अभिनेता अजय देवगन ने भी इंडस्ट्री में कदम रहा था। दोनों की फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया, लेकिन उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में से एक एक्टर की मूवी बाहर रही और दूसरे की फिल्म ने इस लिस्ट में जगह बनाई थी। ऐसे में चलिए जानते हैं उन टॉप 10 फिल्मों के बारे में।

Kesari 2 Collection Day 3: तीसरे दिन ‘केसरी 2’ ने पकड़ी रफ्तार, मंडे टेस्ट में पास हो पाएगी अक्षय कुमार की फिल्म?

‘सौगंध’ से किया अक्षय ने डेब्यू

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने साल 1991 में आई मूवी ‘सौगंध’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और उनकी यह मूवी कमाई के मामले में औसत रही। वहीं, अजय देवगन ने भी उसी साल ‘फूल और कांटे’ से हिंदी इंडस्ट्री में कदम रखा और उनकी यह मूवी हिट हुई।

1991 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

1991 में कई फिल्में रिलीज हुई, जिसमें संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और सलमान खान की फिल्म ‘साजन’ सबसे ज्यादा कमाई करने के साथ नंबर 1 पर रही। इस मूवी ने उस समय लगभग 18.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इसके बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी अनिल कपूर और श्रीदेवी की ‘लम्हे’ थी, जिसने 17 करोड़ का बिजनेस किया था।

1991 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में नंबर 3 पर अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और गोविंदा की फिल्म ‘हम’ थी। इस मूवी ने उस समय 16.75 करोड़ का बिजनेस किया था। बता दें कि सिर्फ अक्षय कुमार और अजय देवगन ने ही नहीं, बल्कि 1991 में मनीषा कोइराला और विवेक मुश्रान ने भी डेब्यू किया था। उनकी मूवी ‘सौदागर’ इसी साल में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों का खूब प्यार मिला और फिल्म ने 15.75 करोड़ की कमाई कर चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई।

सातवें नंबर पर थी अजय देवगन की मूवी

पांचवें नंबर पर संजय दत्त और सनी देओल की फिल्म ‘योद्धा’, छठे नंबर पर ऋषि कपूर और जेबा बख्तियार की फिल्म ‘हिना’ और सातवें नंबर पर अजय देवगन की मूवी ‘फूल और कांटे’ रही थी। अजय की इस मूवी ने उस साल 12 करोड़ का बिजनेस किया। फिर आठवें नंबर पर ‘सड़क’, नौवें नंबर पर ‘सनम बेवफा’ और लास्ट में 10वें नंबर पर ‘नरसिम्हा’ रही थी। इस लिस्ट में ‘सौगंध’ कहीं शामिल नहीं थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार उस मूवी ने सिर्फ 2 करोड़ का बिजनेस किया था।

अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ आई पसंद तो ओटीटी पर निपटा लें ये 5 कोर्टरूम ड्रामा फिल्म-सीरीज, नहीं होने देंगे बिल्कुल भी बोर