बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों और अपने अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। जल्द ही अक्षय कुमार फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें वह कृति सेनन संग मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे। इससे इतर अक्षय कुमार अपनी संपत्ति को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, अक्षय कुमार ने मुंबई के जुहू के खार क्षेत्र में एक आलीशान लग्जरी फ्लैट खरीदा है। यह फ्लैट जॉय लेजेंड नाम की बिल्डिंग की 19वीं मंजिल पर स्थित है जो कि करीब 1,878 वर्ग मीटर में फैला हुआ है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

अक्षय कुमार के फ्लैट की एक खास बात यह भी है कि इसमें चार कार पार्किंग स्पेस भी मौजूद हैं। मनी कंट्रोल के मुताबिक, अक्षय कुमार का यह दूसरा घर खार वेस्ट में स्थित है। इस संपत्ति कि रजिस्ट्री बीते सात जनवरी को हुई थी। जॉय लेजेंड्री की वेबसाइट के मुताबिक, उनकी बिल्डिंग में अल्ट्रा-मॉडर्न तीन और चार कमरों वाले लग्जरी घर हैं।

हालांकि यह बात अभी भी पता नहीं लग पाई है कि अक्षय कुमार का फ्लैट तीन बीएचके है या चार। इसके अलावा बिल्डिंग में मौजूद सभी घरों में एक बैठक कक्ष, एक डेक क्षेत्र, डाइनिंग क्षेत्र, मास्टर बेडरूम, गेस्ट बेडरूम, बच्चों का बेडरूम, किचन व बाथरूम भी मौजूद है। अक्षय कुमार के इस दूसरे घर की कुल कीमत करीब 7.8 करोड़ रुपये है।

बता दें कि इसके अलावा अक्षय कुमार का जुहू में एक और घर स्थित है, जहां वह अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटी नितारा और बेटे आरव के साथ रहते हैं। उनका यह घर ‘प्राइम बीच’ बिल्डिंग में स्थित है, जो कि समुद्र किनारे ही मौजूद है। उनके इस घर से समुद्र का खूबसूरत नजरा भी दिखाई देता है। अपने इस घर के बारे में बात करते हुए ट्विंकल खन्ना ने कहा था, “समुद्र के आसपास जीना बहुत ही खूबसूरत होता है। रेलिंग पर बैठकर सूर्यास्त के नजारे लेना वाकई में शानदार है।”

जिस घर से निकाले गए, उसी को बना लिया था अपना: अक्षय कुमार को यहां तक पहुंचने के लिए भी कई संघर्षों से गुजरना पड़ा था। एक वक्त ऐसा भी था, जब अक्षय कुमार के पास फोटोशूट कराने के लिए पैसे नहीं थे। हालांकि उन्होंने किसी तरह फोटोग्राफर को मना लिया। वह जुहू के किनारे स्थित एक बंगले पर शूटिंग करने के लिए गए थे, लेकिन इसी बीच वॉचमेन ने उन्हें बाहर निकाल दिया। खास बात तो यह है कि कुछ सालों बाद अक्षय ने उसी घर को खरीद लिया था।