बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय फिल्मों के साथ-साथ कई सोलो गानों में भी दिखाई देते हैं। हाल ही में उनका एक भक्ति सॉन्ग ‘महाकाल चलो’ रिलीज हुआ, जो आते के साथ ही कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गया। दरअसल, पुजारी संघ ने एक्टर के इस गाने में दिखाए गए कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि गाना अच्छा है, लेकिन इसके विजुअल्स ठीक नहीं है। बता दें कि अक्षय कुमार ने गाने में शिवलिंग को गले लगाया था, जिसे लेकर विवाद हुआ। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि भस्म को उस तरीके से चढ़ाया जा रहा है जो परंपरा के अनुरूप नहीं है। अब खुद अभिनेता ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।
अक्षय कुमार ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी
इस विवाद पर अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘कन्नप्पा’ के प्रमोशन के दौरान बात की। एक्टर ने ‘महाकाल चलो’ गाने में शिवलिंग गले लगाने के विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, “बचपन से मेरे पैरेंट्स ने मुझे सिखाया कि भगवान हमारे माता-पिता हैं। तो, अगर आप अपने माता-पिता को गले लगाते हैं, तो इसमें गलत क्या है। इसमें कोई बुराई है क्या?”
सिर्फ इतना ही नहीं, अक्षय कुमार ने आगे कहा, “बिल्कुल गलत नहीं है। मेरी अगर शक्ति वहां से आती है, तो मेरी भक्ति को अगर कोई गलत समझे, उसमें मेरा कोई कसूर नहीं। बस इतना ही है।’ बता दें कि खिलाड़ी कुमार का यह गाना 18 फरवरी को रिलीज हुआ था।
क्या था ‘महाकाल चलो’ गाने को लेकर विवाद
दरअसल, अक्षय कुमार गाने में शिवलिंग को पकड़े हुए नजर आ रहे थे और इस दौरान शिवलिंग का अभिषेक किया जा रहा था। इसे लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने कहा था कि गाने में एक्टर शिवलिंग से लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान शिवलिंग का अभिषेक भी किया जा रहा है, जिसमें उनके ऊपर भी पंचामृत चढ़ाया गया, जो सरासर गलत है। साथ ही भस्म को लेकर दिखाए गए सीन भी गलत हैं।
गाने में अक्षय ने भी दी है आवाज
बता दें कि महाकाल गाने को पलाश सेन, विक्रम मॉन्ट्रोज के साथ-साथ अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपनी आवाज दी है। इस सॉन्ग को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, जिसे अभी तक 8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।