देशभर में आज से कोरोना वैक्सीनेशन ड्रिल शुरू हो गया है।‌ वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उनकी वैक्सीन लगवाने से इंकार कर दिया। अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर टीवी चैनल्स पर खूब डिबेट हो रही हैं। आज तक के शो ‘हल्ला बोल’ में इसी पर मुद्दे पर डिबेट थी। डिबेट में भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और सपा नेता अनुराग भदौरिया में जबरदस्त बहस हो गई।

डिबेट में अनुराग भदौरिया बोले,’हमें भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार पर शक है, भारतीय जनता पार्टी के झूठ पर शक है।’ इसपर एंकर चित्रा त्रिपाठी बोलीं,’अनुराग वैक्सीन में भ्रष्टाचार कहां हुआ है ?’ चित्रा त्रिपाठी को जवाब देते हुए अनुराग भदौरिया बोले,’भारतीय जनता पार्टी का भ्रष्टाचार आप जानती हैं ? पीपीई किट में घोटाला कर दिया था इन्होंने, ये घोटाला कहीं भी कर सकते हैं।’

इसके बाद एंकर चित्रा त्रिपाठी बोलीं,’अनुराग भदौरिया एक छोटा सा जवाब दीजिए जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो वैक्सीन क्या समाजवादी पार्टी के घर में बनेगी कार्यालय में।’ इस पर अनुराग भदौरिया बोले,’बनकर तो अच्छी वैक्सीन आ रही है, अच्छी जगह से आ रही होगी लेकिन इसके बीच में भारतीय जनता पार्टी बैठी है ना, वो भ्रष्टाचार भी तो करती है।’

इस पर सुधांशु त्रिवेदी बोले,’एक तो इनकी सरकार कभी आने वाली नहीं है, ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी। इसलिए बहुत बढ़िया है बोल दो हमें तो कभी लाना ही नहीं पड़ेगा। दूसरी बात मैं पूछता हूं ये बताइए वैक्सीन उत्तर प्रदेश में बन रही है क्या ? वैक्सीन तो बन रही है पुणे और बेंगलुरु में। ‘

सुधांशु त्रिवेदी आगे बोले,’चलिए आपको भाजपा की वैक्सीन अच्छी नहीं लगती ना तो लंदन वाली वैक्सीन ले लीजिए वो तो कंजरवेटिव वैक्सीन है,अमेरिका वाली ले लीजिए वो रिपब्लिकन है। मैं पूछना चाहता हूं बड़े आश्चर्य की बात है दुनिया में 56 मुस्लिम देश हैं, आधे ऐसे हैं जिनपर पैसा बरस रहा है, वैक्सीन में तो कोई फर्स्ट स्टेज के ट्रायल में भी नहीं था, कैसे उन्हें पता लग गया पहले अंदर गड़बड़ है चाइना की वैक्सीन में।’