भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। एक समय पर उनकी और काजल राघवानी की जोड़ी हिट रही थी साथ ही इनके रिलेशनशिप की चर्चा भी जोरों पर रही थी। इनका रिलेशनशिप और ब्रेकअप जगजाहिर है। काजल से ब्रेकअप के बाद एक्टर का नाम लगातार टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ जुड़ रहा है। दोनों की जोड़ी लगातार फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम कर रहे हैं। हाल ही में उनका गाना ‘सरसों के तलवा’ रिलीज किया गया था। इसमें उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गाय था। ऐसे में अब आकांक्षा की एक पोस्ट चर्चा में है, जो कि खेसारी के लिए शेयर की है। इसके बाद कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने रिश्ते को कंफर्म किया है। चलिए बताते हैं इस पोस्ट के बारे में।

दरअसल, खेसारी लाल यादव ने बीते दिन ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने स्टार एक्टर के लिए एक पोस्ट शेयर की। इसमें लिखा, ‘आप जैसा व्यक्ति हर किसी के जीवन में नहीं आता। आप न सिर्फ एक खास इंसान हो, बल्कि हर पल को बेहतर बनाने का एक कारण हो। इस खास दिन पर मैं आपकी ढेर सारी खुशियों की कामना करती हूं। आपकी मुस्कान हमेशा वैसे ही खिलती रहे जैसे आज खिल रही है। आपकी जिन्दगी में हर दिन नया उत्साह और प्रेम लेकर आए। जन्मदिन मुबारक हो। ढेर सारा प्यार।’

अब आकांक्षा पुरी की इस पोस्ट पर लोगों ने खूब रिएक्शन दिए। वहीं, खेसारी ने भी रिएक्ट करते हुए धन्यवाद कहा। इसी बीच लोगों ने कमेंट बॉक्स में एक्ट्रेस को भाभी कहकर बुलाया, जिसके बाद माना जाने लगा कि आकांक्षा ने अपने रिश्ते को कंफर्म किया है। हालांकि, दोनों में से किसी स्टार ने भी कभी अपने रिश्ते को बारे में बात नहीं की है और ना ही ऐसा कुछ ऐलान किया है कि वो रिश्ते में हैं।

खेसारी की एक्स ने उठाए थे आकांक्षा संग रिश्ते पर सवाल

आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी पहली बार अपने रिश्ते को लेकर सवालों के घेरे में नहीं आए हैं। दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा अक्सर होती रही है। सोशल मीडिया पर जहां लोग उनके रिश्ते पर कयास लगाते रहे हैं। वहीं, खेसारी की एक्स काजल राघवानी भी उनके रिश्ते पर सवालिया निशान उठा चुकी हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की एक वीडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘कोई नई आई हैं। मुझे पता चला है। क्योंकि मुझे फोन आ गया था तुरंत कि आप ये सब क्यों कर रही हैं। क्योंकि अभी उनके साथ एक वीडियो, आकांक्षा करके हैं। मैं तो एक्सपेक्ट कर रही थी कि वो अपनी बीवी का नाम लेकर मुझे कॉल करेंगे कि मेरे घर में समस्या हो रही है। लेकिन, उन्होंने बीवी का नाम नहीं लिया। उन्होंने बोला आकांक्षा पुरी को वीडियो क्यों भेजा? मैंने कहा कौन आकांक्षा पुरी? मैं किसी आकांक्षा पुरी को नहीं जानती। कौन हैं? मेरा स्टाफ मुझे बता रहा था कि आपने आकांक्षा जी को कोई वीडियो भेजा है? मैंने कहा कौन हैं आकांक्षा। मैं नहीं जानती और मैं उनको क्यों भेजूंगी वीडियो? यही सब बचा है मेरी लाइफ में। यही करूंगी।’

इनके रिश्ते पर सवाल उठाते हुए काजल ने कहा था, ‘अपनी बीवी के लिए फोन करें तो समझ में आता है। आज की डेट में वो हैं। शायद उसको उसका भी डर होगा कि उसको कुछ पता लग जाएगा।’ हालांकि, इन सभी आरोपों पर खेसारी की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

Bhojpuri Adda: ‘पैर दबाए, पत्नी बनकर रही’, आकांक्षा पुरी संग करीबी बनी खेसारी लाल-काजल राघवानी के रिश्ते में दरार की वजह?